नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि ‘उपद्रवियों की अगुवाई कर रहे अवांछित तत्वों पर कार्रवाई न करके किसान मोर्चा के नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. इसने सरकार और उपद्रवियों की मिलीभगत व साजिश को बेनकाब किया है.’
कांग्रेस ने एक प्रेसनोट जारी कर कहा कि ‘कल जो हुआ वो पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से किया गया काम है. ये किसानों की योजना नहीं है, बल्कि आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है. जिसे, सीधे मोदी सरकार का समर्थन और संरक्षण हासिल है.’
कानून व्यवस्था और खुफिया तंत्र की नाकामी के लिए गृहमंत्री अमित शाह बर्खास्त हों!
उपद्रवियों की अगुवाई कर रहे अवांछित तत्वों पर मुकदमे दर्ज न कर किसान मोर्चा नेताओं पर मुकदमे दर्ज करने ने मोदी सरकार-उपद्रवियों की मिलीभगत व साजिश को बेनकाब किया।
हमारा बयान-: pic.twitter.com/IJXU3MKK3D
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 27, 2021
वहीं, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी सिलसिलेवार ट्वीटर कर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, एक अफवाह है. शायद झूठी हो या दुश्मनी की फर्जी आइडी से चलाई गई हो. वो ये कि पीएमओ के करीबी भाजपा के एक नेता ने लाल किले पर हुए ड्रामे में भड़काऊ व्यक्ति के तौर पर काम किया है. चेक करके जानकारी दें. उनहोंने लाल किले पर झंडा फहराने के आरोपी दीप सिद्धू से जुड़े ट्वीट को भी रि-ट्वीट किया है.
There is a buzz, could be fake, or fake IDs of enemies that a BJP member close to high places in PMO acted as a agent provocateur in the Red Fort drama. Please check out and inform
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 27, 2021
आंदोलन को बदनाम करने की साजिश कामयाब, किसान नेता बोले-सरकार बताए दीप सिद्धू लाल किला कैसे पहुंचे
इस घटनाक्रम के बाद किसान आंदोलन से दो संगठनों ने खुद को अलग कर लिया है. एक हैं किसान नेता वीएम सिंह और दूसरे भारतीय किसान यूनियन के नेता भाानू प्रताप सिंह. इन्होंने आंदोलन से अलग होने की घोषणा कर दी है.
Correction: I can't carry forward protest with someone whose direction is different. I wish them best but VM Singh & Rashtriya Kisan Mazdoor Sangathan* are withdrawing from the protest: VM Singh, Rashtriya Kisan Mazdoor Sangathan & All India Kisan Sangharsh Coordination Committee pic.twitter.com/kXC70UvRWZ
— ANI (@ANI) January 27, 2021
किसान नेता वीएम सिंह ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीएम सिंह ने कहा कि राकेश टिकैत बैरिकेड तोड़कर भीड़ को लाल किले की तरफ ले गए.
किसानों के समर्थन में हरिणा के विधायक अभय चोटाला का इस्तीफा
हरियाणा: किसान आंदोलन के समर्थन में अभय चौटाला ने विधायक पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने चंडीगढ़ में विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफ़ा सौंपा। pic.twitter.com/P8S9sjmVDl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2021
कांग्रेस नेता हार्दिक पेटल का ट्वीट
https://twitter.com/HardikPatel_/status/1354361826142728192?s=20
शांतिपूर्वक आंदोलन पर लगा दाग
पिछले 2 महीने से केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का शांतिपूर्वक आंदोलन चल रहा है. मंगलवार को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली, जो इस आंदोलन की बदनामी का सबब बन गई है.