Delhi : पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट करने पहुंचे उलमा गिरफ्तार

Delhi Qamar Gani Usmani

द लीडर : नबी की शान में गुस्ताखी से मुस्लिम समाज में नाराजगी बढ़ती जा रही है. सिलसिलेवार सामने आ रही इन घटनाओं को लेकर रजा एकेडमी हेट स्पीच पर एक सख्त कानून बनाए जाने की मुहिम चला रही है. इस बीच मंगलवार को मौलाना कमर गनी उस्मानी के नेतृत्व में उलमा का एक दल दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध दर्ज कराने पहुंचा. लेकिन पुलिस ने इन्हें प्रोटेस्ट से पहले ही हिरासत में ले लिया. और मंदिरमार्ग थाने ले गई है. (Delhi Qamar Gani Usmani)

पुलिस हिरासत के दौरान मौलाना कमर गनी ने कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अभी तो विरोध की ये छोटी सी शुरुआत है. आगे और ताकत के साथ विरोध दर्ज कराएंगे.

मौलाना को हिरासत में लेते ही ट्वीटर पर स्टैंड विथ मौलाना कमर ट्रेंड करने लग गया है. उन्हें छोड़े जाने की मांग उठाई जा रही है. तो सवाल भी किया जा रहा कि क्या शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराने का भी अधिकार नहीं है. तब, जबकि दूसरी ओर ऐसे लोग भी हैं, जो हिंसक नारेबाजी, ऐलान करते हैं-फिर भी उन्हें आंदोलन की अनुमति है.


इसे भी पढ़ें –”इस सरकार में मुसलमानों का जीना मुश्किल”, उर्से रजवी से पैगंबर मुहम्मद ﷺ कानून की उठेगी देशव्यापी आवाज


दरअसल, पिछले कुछ समय से पैगंबर-ए-इस्लाम को लेकर लगातार गलत बातें बोली जा रही हैं. पहले नरसिंहानंद सरस्वती ने इस्लाम और नबी की शान में गुस्ताखी की. इसके बाद हिंदू रक्षक दल के नेता पिंकी चौधरी ने एक नेशनल न्यूज चैनल पर वैसी भी बदतमीजी की.

इससे पहले दिल्ली के जंतर-मंतर पर ही भारत जोड़ो आंदोलन में मुसलमानों के खिलाफ हिंसक नारेबाजी हुई थी. आंदोलन के आयोजक अश्वनी उपाध्याय को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था, लेकिन उन्हें दूसरे ही दिन जमानत मिल गई थी. अन्य आरोपी भी न्यायिक हिरासत में हैं.

सोमवार को ही दिल्ली की एक अदालत ने पिंकी चौधरी की अंतरिम जमानत नामंजूर कर दी है. अदालत ने कहा कि हम कोई तालिबानी राज्य नहीं हैं. (Delhi Qamar Gani Usmani)


इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश से लेकर हरियाणा, यूपी और राजस्थान तक, हिंसक भीड़ के निशाने पर क्यों हैं गरीब मुसलमान


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *