इस दिन से खुलेंगे यूपी में इंटरमीडिएट स्कूल, ताज़ा गाइडलाइंस जारी

द लीडर हिंदी, लखनऊ | उत्तर प्रदेश में स्कूल और कॉलेजों में पढ़ रहे बच्चों के लिए अच्छी खभर है. यूपी में इंटरमीडिएट स्कूल अगस्त मध्य से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे, कॉलेज-यूनिवर्सिटी भी 1 सितंबर से खोले जाएंगे.

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के मामले लंबे समय से 100 से कम होने को देखते हुए यह फैसला लिया है. पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड जैसे राज्य पहले ही दो अगस्त से स्कूल-कॉलेज खोल चुके हैं.

जबकि दिल्ली सरकार ने भी स्कूल खोलने के लिए भी अभिभावकों, छात्रों और विद्यालय प्रबंधन के बीच रायशुमारी कराई है. स्कूल-कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है. यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम पहले ही घोषित हो चुके हैं.

यह भी पढ़े-अच्छी खबर: डेल्टा प्लस वेरिएंट के खिलाफ असरदार है कोवैक्सीन

यह भी पढ़े-

एएनआई के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से इंटरमीडिएट के स्कूल खोले जाएंगे. लेकिन एक दिन में 50 फीसदी क्षमता के बराबर ही छात्र उपस्थित होंगे.यानी छात्र एक-एक दिन छोड़कर स्कूल जाएंगे. जबकि कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 1 सितंबर से खोलने का फैसला किया गया है.

राज्य सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों से प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से प्रारंभ करने को कहा गया है. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड ने रविवार को ही 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों का ऐलान किया था. इसमें दोनों ही क्लास में 99 फीसदी से ज्यादा छात्र उत्तीर्ण हुए थे. यूपी बोर्ड की 10वीं में करीब 30 लाख और 12वीं में 26 लाख से ज्यादा छात्र हैं.

यह भी पढ़े-सावधान ! देश में तीसरी लहर की आहट, अक्टूबर में होगा पीक

गौरतलब है कि ज्यादा राज्यों के शिक्षा बोर्डों ने 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड ने भी आंतरिक मूल्यांकन के बाद परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

इस बार कोरोना महामारी के कारण यूपी, सीबीएसई औऱ कई अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के एग्जाम कैंसल कर दिए थे. इसके बाद आंतरिक मूल्यांकन के तहत परिणाम घोषित किए गए हैं.

यह भी पढ़े-क्या है e-RUPI जिसे आज लॉन्च करेंगे PM मोदी, जानिए इसके बारे में सब कुछ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *