विपक्षी एकजुटता : जयंत से मिले अखिलेश, सोनिया से ममता और लालू यादव के घर पहुंचे शरद पवार

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की मुलाकातों का दौर तेज हो गया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिली हैं. दूसरी ओर राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता शरद पवार और समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे. (UP Assembly Election 2022 )

सोनिया गांधी के साथ मीटिंग के बाद सीएम ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों से एकजुटता का आह्वान किया है. उन्होंने केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि 2024 का चुनाव मोदी बनाम देश के बीच होगा. और अब पूरे देश में खेला होगा. ममता ने कहा-भाजपा को पराजित करने के लिए विपक्षी एका जरूरी है.

इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक अजीत सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. वह अजीत सिंह के बेटे पूर्व सांसद जयंत चौधरी से मिले. बता दें कि पंचायत चुनाव में सपा और रालोद, दोनों एकसाथ रही थीं.

अगले साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. और 2024 यानी लोकसभा में जीत का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है. इसलिए विपक्ष, यूपी में भाजपा के खिलाफ लामबंदी कर रहा है. (UP Assembly Election 2022 )


इसे भी पढ़ें- संसद के बाहर पोस्टर लेकर खड़े अखिलेश-‘हम हैं किसान आंदोलन के साथ, काले कानून वापस लो


 

इसी साल संपन्न बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी. चुनाव के बाद टीमएसी का चुनावी प्रबंधन संभालने वाली टीम-पीके के प्रमुख प्रशांत किशोर मुंबई में शरद पवार से मिलने पहुंचे थे. इस मीटिंग के कुछ वक्त बाद शरद पवार के यहां विपक्षी दल एक साथ बैठे थे.

यूपी में छोटे दलों के साथ मिला रहा सपा

समाजवादी पार्टी ने यूपी में बड़े दलों, जैसे कांग्रेस-बसपा के साथ गठबंधन के बजाय छोटे दलों को साथ मिलाकर चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है.

शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस से समाजवादी पार्टी गठबंधन की घोषणा कर चुकी है. इसीलिए लालू यादव और शरद पवार की ये मुलाकत यूपी चुनाव के संदर्भ में काफी अहम मानी जा रही है.

सपा का दावा है कि वो तमाम क्षेत्रीय दलों के संपर्क में है. अगर राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियां एकजुट होती हैं तो यूपी चुनाव और दिलचस्प हो जाएगा. (UP Assembly Election 2022 )

इससे पहले ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की थी.

इसे भी पढ़ें–  बिहार : ‘क्या 70 प्रतिशत पिछड़े, अतिपिछड़ों को भाजपा हिंदू नहीं मानती’-तेजस्वी यादव

 

संसद का मानसून सत्र चल रहा है. इसमें किसान, महंगाई और पेगासस जासूसी को लेकर सरकार विपक्षी के निशाने पर है. विपक्ष के विरोध के कारण संसद की कार्यवाही भी स्थगित हो रही है. (UP Assembly Election 2022 )

विपक्षी दल पेगासस मामले पर सरकार से सीधा सवाल कर रहे हैं. वो ये कि क्या पेगासस का उपयोग किया गया या नहीं.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…