एक अगस्त से खुलने जा रहा दिल्ली का चिड़ियाघर, ऐसे मिलेगा प्रवेश ?

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते बंद दिल्ली का चिड़ियाघर एक बार फिर से खुलने जा रहा है. एक अगस्त से यह दो शिफ्ट में खुलने जा रहा है. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक रहेगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से लेकर 4 बजे तक.

यह भी पढ़ें: 2024 तक लोकसभा सीटों की संख्या होगी 1000 से अधिक…मनीष तिवारी का दावा

ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही मिलेगी एंट्री

दिल्ली के चिड़िया में अभी एंट्री सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग के जरिए ही हो पाएगी. सभी कोविड-19 के संबंधित प्रोटोकॉल की सख्ती से पालन कराया जाएगा. ऑनलाइन बुकिंग की 31 जुलाई से शुरुआत होगी. दिल्ली चिड़िया घर के डायरेक्टर रमेश पांडेय ने इस बात की जानकारी दी.

गौरतलब है कि, कोरोना के चलते कई चीजों में लगी प्रतिबंध में छूट दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फुल कैपसिटी के साथ मेट्रो और बसों को भी सोमवार से चलाने की इजाजत दे दी गई है. अब सभी सीटों पर बैठकर लोग यात्रा कर पाएंगे, लेकिन खड़े होकर यात्रा करने पर अब भी पाबंदी है.

यह भी पढ़ें:  ‘PM में ज़रा भी नैतिकता बची है तो…’ पेगासस जासूसी मसले पर कांग्रेस का वार

50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ट्रेनों का परिचालन हो रहा

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद मेट्रो सेवाएं बहाल होने पर सात जून से 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर 16 मेट्रो स्टेशन पर 16 अतिरिक्त द्वार भी खोल दिए गए हैं, ताकि यात्रियों की आवाजाही को सुलभ बनाया जा सके।

अब लोग सभी स्टेशनों पर 276 द्वार का इस्तेमाल कर सकते हैं

डीएमआरसी ने पहले ही 260 द्वार यात्रियों के लिए खोल रखे थे, अब इनके अलावा 16 और द्वार यात्रियों के लिए खोले गए हैं. अब लोग सभी स्टेशनों पर 276 द्वार का इस्तेमाल कर सकते हैं. डीएमआरसी ने कहा कि जिन स्टेशनों पर अतिरिक्त द्वार खोले गए हैं, उनमें जनकपुरी पश्चिम, करोल बाग, वैशाली, कश्मीरी गेट, केन्द्रीय सचिवालय और एमजी रोड शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  गौतम गंभीर को SC से नहीं मिली राहत, COVID-19 की दवा बांटने के मामले में वापस ली याचिका

कोरोना की स्थिति में आया सुधार

दिल्ली में अप्रैल और मई महीने में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के मामलों और मौत की संख्या में वृद्धि देखी गई थी. हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में स्थिति में सुधार आया है, जिसके बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से शहर को दोबारा खोल रही है.

दिशानिर्देश के तहत राष्ट्रीय राजधानी की जीवनरेखा दिल्ली मेट्रो का परिचालन सोमवार से शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ करने की घोषणा की गई है, लेकिन यात्रियों को खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:  कोविड-19 के चलते Tokyo Olympics में चिंता बढ़ी, सोमवार को सामने आए 16 केस

वहीं, डीएमआरसी ने सेवा के थोड़ी देर प्रभावित होने के संबंध में सुबह आठ बजे ट्वीट किया कि, सोमवार सुबह करीब छह बजकर 42 मिनट पर हल्के झटकों के कारण मानक प्रक्रिया के अनुरूप ट्रेनों को सतर्क गति से चलाया गया और अगले प्लेटफॉर्म पर रोका गया. सेवाएं अब सामान्य हैं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…