इस साल 2021 की हज यात्रा रद, सऊदी के 1442 लोग ही कर सकेंगे हज

द लीडर : Haj Pilgrimage Of 2021 Canceled. इस साल 2021 की हज यात्रा निरस्त हो गई है. सऊदी सरकार के फैसले के बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज आवेदनों को रद कर दिया है. ये लगातार दूसरा साल है, जब मुसलमान हज नहीं कर पाएंगे.

संक्रमण की दूसरी लहर के बीच सऊदी सरकार ने मिनिस्ट्री आॅफ हज एंड उमराह ने ये फैसला किया कि किंगडम के चुनिंदा लोग ही हज करेंगे. ये संख्या अधिकतम 1442 होगी. इससे ज्यादा नहीं. दुनिया जिन अन्य देशों के लोगों ने हज के लिए आवेदन किया है. उन्हें अनुमति नहीं होगी.

सऊदी सरकार के 15 जून के इस फैसले के बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने औपचारिक रूप से हज यात्रा रद होने की सूचना जारी कर दी है. हज कमेटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. मकसूद अहमद खान के हवाले से एक पत्र जारी किया गया है.


समरकंद का वो मुगल शासक, जिसने खगोलशास्त्र में अपने इस चमत्कार से नाम कमाया


 

हज यात्रा निरस्त होने से आजमीनों को बड़ा झटका लगा है. संक्रमण की दूसरी लहर से पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी कि इस बार हज यात्रा होगी. इसी उम्मीद में हजारों लोगों ने आवेदन भी किए थे. चूंकि दूसरी लहर आने के बाद से हज यात्रा को लेकर संशय बना हुआ था, जो सोमवार को साफ हो गया है.

 

Ateeq Khan

Related Posts

मुनव्वर की राह नहीं थी आसान, गुजरात दंगों से लेकर जेल तक का सफर…

द लीडर हिंदी: मेरा ख्वाब इन पहाड़ो से बड़े हैं…तूफान में कागज की कश्ती लिए खड़े हैं…ये कैसे रोकेंगे आसमान से आनेवाले मेरे रिज्क को,…मैं जमीं पर हूं और ये…

समरकंद का वो मुगल शासक, जिसने खगोलशास्त्र में अपने इस चमत्कार से नाम कमाया

ओलोग बेग को दुनिया एक शासक से बढ़कर खगोलशास्त्री के तौर पर याद करती है. 14वीं सदी के शायद पहले ऐसे शासक हैं, जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में काफी काम…