Weather Update: इन जिलों में मॉनसून की एंट्री, जानें कहां-कहां होगी बारिश ?

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। बंगाल की उत्तरी खाड़ी और उससे सटे गंगीय पश्चिम बंगाल और उड़ीसा तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. आज बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में मॉनसून पहुंच सकता है. वहीं कुछ इलाकों में बारिश शुरू भी हो गई है.

यह भी पढ़े: ‘आर्टिकल 370 बहाल करेंगे’ क्लब हाउस चैट वायरल होने के बाद निशाने पर आए दिग्विजय सिंह

अच्छी गति से आगे बढ़ रहा मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मॉनसून अच्छी गति से आगे बढ़ रहा है. अगले दो दिन में पश्चिम बंगाल और झारखंड के सभी इलाकों तक मॉनसून पहुंच जाएगा.

बिहार में 3 दिन बारिश का अलर्ट

बिहार के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 15 जून तक जोरदार बारिश का पूर्वानुमान जताया है. बता दें कि, मॉनसून की एंट्री से पहले ही बिहार के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने सोमवार तक तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

 

दिल्ली में 15 जून तक दस्‍तक दे सकता है मॉनसून

दिल्ली में इस बार समय से पहले मॉनसून पहुंच सकता है. इस साल सामान्य तारीख से 12 दिन पहले यानी 15 जून को मॉनसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2008 में भी मॉनसून 15 जून को दिल्ली पहुंचा था.

यह भी पढ़े:  पंजाब चुनाव से पहले मायावती और बादल ने मिलाया हाथ, 25 साल बाद गठबंधन

दिल्ली में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

दिल्ली में मॉनसून के समय से पहले आने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं. इसके साथ ही दिल्ली में गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने और झोंके वाली हवा के साथ हल्की या मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

यूपी में प्री मॉनसून एक्टिविटी, कई इलाकों में बारिश

उत्तर प्रदेश में मौसम करवट ले रहा है और राज्य के अधिकतर जिलों में प्री मॉनसून एक्टिविटी जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में  हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़े:  यूपी के एक गांव में बना कोरोना माता का मंदिर, प्रशासन ने क्यों हटवाया,जानें पूरी कहानी

यूपी के कासगंज, देवबंद, नजीबाबाद, सहारनपुर, चांदपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, चंदौसी, बिलारी और आस-पास के इलाकों में आज (शनिवार) मौसम का मिजाज बदला और बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है.

यूपी में जल्द दस्तक दे सकता है मॉनसून 

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी में मॉनसून अगले 3-4 दिन में दस्तक दे सकता है. दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, बिहार होते हुए पूर्वांचल के रास्ते यूपी में दाखिल हो सकता है.

यह भी पढ़े:  बसपा के पूर्व एमएलसी रामु द्विवेदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार: जानें क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश में एक हफ्ते पहले ही मॉनसून की दस्तक

भारत मौसम विभाग ने कहा कि, दक्षिण पश्चिम मॉनसून अपने सामान्य समय से सात दिन पहले गुरुवार को मध्य प्रदेश में पहुंच गया है. जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों के लिए आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ग्वालियर सहित राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश

मौसम विभाग, भोपाल के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पी. के. साहा ने बताया कि, पिछले 24 घंटों में भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर सहित राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई है.

यह भी पढ़े:  Power Bank App cyber crime: 400 करोड़ से ज्यादा की ठगी,दिल्ली, यूपी, बेंगलुरु में 19 पकड़े, चीन में है गैंग की जड़े

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…