लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की विभीषिका से सभी भलीभांति परिचित हैं। दूसरी लहर के दौरान तमाम सामाजिक संगठन आगे आए तो विधायकों और सांसदों ने भी बढ़-चढ़कर कोरोना से लड़ाई में योगदान दिया। वही बहुत से विधायकों ने अपनी विधायक निधि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उपकरणों को खरीदने और व्यस्थाओं के लिए दी। इसी क्रम में भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए 50 लाख की विकास निधि दी है ।
लखनऊ में दो जगह ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। एक ऑक्सीजन प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़म्बा और दूसरा ऑक्सीजन प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगराम में लगाया जाएगा।