भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए दी 50 लाख की विकास निधि, लखनऊ में दो जगह लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

0
229

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की विभीषिका से सभी भलीभांति परिचित हैं। दूसरी लहर के दौरान तमाम सामाजिक संगठन आगे आए तो विधायकों और सांसदों ने भी बढ़-चढ़कर कोरोना से लड़ाई में योगदान दिया। वही बहुत से विधायकों ने अपनी विधायक निधि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उपकरणों को खरीदने और व्यस्थाओं के लिए दी। इसी क्रम में भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए 50 लाख की विकास निधि दी है ।

लखनऊ में दो जगह ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। एक ऑक्सीजन प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़म्बा और दूसरा ऑक्सीजन प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगराम में लगाया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के विधायक बुक्कल नवाब ने  कहा कि इस जानलेवा बीमारी से हजारों लोगों की सांसे थम गई हैं। हजारों बच्चों के सिर से उनके मां बाप का साया उठ गया है। इस बीमारी ने अमीर, गरीब, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई किसी को नहीं छोड़ा। उनकी ओर से दी गई यह छोटी सी राशि उनके काम आयेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here