केजरीवाल सरकार खरीदेगी वैक्सीन, 10 मिलियन डोज के लिए जारी किया ग्लोबल टेंडर

0
272

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की कमी को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अब विदेशों से वैक्सीन खरीदने की योजना बनाई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने 10 मिलियन डोज़ के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है.

यह भी पढ़े: यूजीसी ने की 123 ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की घोषणा,सभी पाठ्यक्रम  SWAYAM प्लेटफॉर्म पर होंगे अपलोड

बिड करने की आखिरी तारीफ 7 जून

बताया जा रहा है कि, टेंडर जारी करने के लिए बिड करने की आखिरी तारीफ सात जून है. वैक्सीन प्रोक्योरमेंट के लिए जारी टेंडर में कोरोना वायरस वैक्सीन के अंतर्राष्ट्रीय मनुफैक्चरर्स और उनके अधिकृत एजेंट्स से वैक्सीन इम्पोर्ट करने के लिए टेक्नो-कमर्शियल प्रपोजल मांगे गए हैं.

वैक्सीन को DGCI की मान्यता मिली होनी चाहिए

बिडर अपने प्रपोजल सेंट्रल प्रोक्योरमेंट एजेंसी और डीजीएचसी, दिल्ली सरकार के पास 7 जून की शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं. शर्त है कि, वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) की मान्यता मिली होनी चाहिए.

यह भी पढ़े: रामुपर से सपा सांसद आजम खान की हालत फिर नाजुक, लखनऊ के मेदांता में चल रहा इलाज

प्रपोजल में बिडर को जानकारी देनी होगी कि, सप्लाई आर्डर जारी होने के पहले 7 दिन, 8-15 दिन, 16-23 दिन, 24-31 दिन और 31-45 दिन के भीतर वो कितनी डोज़ सप्लाई करेंगे.

विदेशी टीका निर्माताओं को आकर्षित करने के प्रयास जारी- केंद्र सरकार

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि, ठोस कार्रवाई इस बात का मजबूत संकेत है कि, भारत सरकार देश में टीके का उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ विदेशी टीका निर्माताओं को राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए आवश्यक टीके की खुराक की आपूर्ति के लिए आकर्षित करने के वास्ते हर संभव प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़े: यूपी सरकार जून महीने में चलाएगी दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, अगले महीने वैक्सीन की एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य

मंत्रालय ने कहा कि, उपलब्धता की बाधाओं के बावजूद भारत ने केवल 130 दिनों में 20 करोड़ लोगों का टीकाकरण करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है, जो दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी कवरेज है.