देशी शराब के सेवन से सात लोगों की मौत के मामले में सीएम योगी सख्त,गृह और आबकारी विभाग के बड़े अधिकारियों को किया तलब

0
265

लखनऊ। अलगीढ़ में गांव के ही ठेके से खरीदकर शराब का सेवन करने के बाद सात लोगों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर दिखाते हुुए गृह तथा आबकारी विभाग के शीर्ष अधिकारियों को अपने सरकारी आवास पर तलब किया  है। माना जा रहा है कि वह इस प्रकरण में बेहद सख्त कार्रवाई के मूड में हैं। सभी दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जानी तय है।

अलीगढ़ में गुरुवार रात देशी मदिरा के सेवन के बाद सात लोगों की मौत और कई लोगों की हालत गंभीर होने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर बेहद तल्ख हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर गृह तथा आबकारी विभाग के बड़े अधिकारियों तलब किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में हर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि इस प्रकरण में सभी दोषी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निर्देश  है कि अगर इन सभी ने सरकारी ठेके से शराब खरीदी है तो ठेका सीज करें। इतना ही नहीं दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलाम करें। उससे जो भी धनराशि मिले, उसे मुआवजा के रूप में सभी मृतकों के परिवार के लोगों को प्रदान किया जाए।

गौरतलब है कि अलीगढ़ लोधा थाना क्षेत्र के गांव करसुआ में शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दस से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। इन सभी ने गरुवार को शराब खरीदी थी। देर शाम इन सभी ने शराब का सेवन किया। इसके बाद से इनकी हालत बिगडऩे लगी। पुलिस ने शराब ठेका अपने कब्जे में ले लिया है। जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि शराब के सेवन के बाद जान गंवाने वालों ने गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मृतकों में दो करसुआ में एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं।

ये भी पढ़ें –

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here