नई दिल्ली। दुनिया के दूसरे देशों की तरह की कोरोना की दूसरी लहर भारत पर कहर बनकर टूटी है. कोरोना से देश में होने वाली मौतों का आंकड़ा आज तीन लाख को पार कर गया. इसके साथ ही भारत उस टॉप थ्री देशों की लिस्ट में शामिल हो गया जहां कोरोना से अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
यह भी पढ़े: ‘एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल’ गीत लिखने वाले मजरूह सुल्तानपुरी का आज के दिन हुआ था निधन
भारत के अलावा इस लिस्ट में अमेरिका और ब्राजील हैं. अफसोस की बात है कि, यह एक ऐसी लिस्ट है जिसमें कोई भी देश अपना नाम दर्ज नहीं करवाना चाहेगा.
24 घंटों में 2,22,315 नए कोरोना केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,22,315 नए कोरोना केस आए और 4454 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,02,544 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि 84,683 एक्टिव केस कम हुए हैं. इससे पहले शनिवार को 2.40 लाख नए केस दर्ज किए गए थे और 3741 संक्रमितों की जान गई थी.
दुनियाभर में कोरोना से करीब 35 लाख लोगों की मौत
बता दें कि, दुनियाभर में कोरोना अब तक करीब 35 लाख लोगों की जान ले चुका है. इनमें तीन लाख भारतीय भी शामिल हैं. इस हिसाब से दुनिया में कोरोना से मरने वाला हर 13वां शख्स एक भारतीय था.
यह भी पढ़े: देखिए… इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का खास बैट, जिससे बनाया था यह वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्राजीन और अमेरिका के बाद भारत में सबसे ज्यादा मौतें
ब्राजीन और अमेरिका के बाद कोरोना से भारत में सबसे ज्यादा जानें गई हैं. अमेरिका में अब तक करीब छह लाख और ब्राजील में साढ़े चार लाख लोग कोरोना की बलि चढ़ चुके हैं. बता दें कि भारत में दुनिया की करीब 17 प्रतिशत आबादी रहती है.
कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.13 फीसदी है. जबकि रिकवरी रेट 88 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 11 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में कुछ कमजोर हुआ कोरोना, ब्लैक फंगस बढ़ने लगा
इन राज्यों में भी सबसे ज्यादा मौतें हुई
राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु देश के उन 10 राज्यों में शामिल हैं, जहां कोविड से होने वाली मौतों में 73.88 फीसदी की हिस्सेदारी है. महाराष्ट्र में सबसे अधिक मौत के बाद कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश में हुई. रोजाना पॉजिटिविटी दर घटकर 11 फीसदी हो गई है.
देश में अब तक 19.49 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
देश में अब तक 19.49 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी हैं. शनिवार को 18-44 आयुवर्ग के 6,82,398 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई. 37 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 99,79,676 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी हैं.
यह भी पढ़े: चक्रवात तूफान के मद्देनज़र 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेन रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट
बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 18 से 44 साल की आयु के 10 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. कुल 19,49,51,603 लोगों को टीकों की खुराक दी जा चुकी हैं. इनमें से 97,52,422 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली और 67,00,147 को दूसरी खुराक दी गई है.