यूपी के पूर्व महाधिवक्ता और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

यूपी : उत्तर प्रदेश के पूर्व अपर महाधिवक्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह बेहोशी की हालत में हैं. बेहोशी का कारण ब्रेनहेमरेज बताया जा रहा है.

जफरयाब जिलानी यूपी के मशहूर वकील हैं. और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक भी हैं. कोरोना काल में वह काफी एहतियात बरत रहे थे. बहरहाल, उनकी सलामती के लिए दुआएं की जा रही हैं.


तेजस्वी यादव बोले-पंचायतों का जिम्मा प्रशासनिक अधिकारियों के हवाले करने से गांवों में बढ़ेगा भ्रष्टाचार


 

पिछले साल 26 दिसंबर को जफरयाब जिलानी बरेली स्थित द लीडर के दफ्तर पहुंचे थे. और एक खास इंटरव्यू में उन्होंने बाबरी मस्जिद समेत मुस्लिम समाज की शिक्षा और राजनीतिक स्थिति को लेकर विस्तार से बातचीत की थी. अयोध्या विवाद के सुप्रीमकोर्ट से निस्तारण होने को लेकर उन्होंने कहा था कि मस्जिद निर्माण के लिए न्यायालय से जो भूमि मिली है. उस पर मस्जिद नहीं बनाई जा सकती है. अगर मस्जिद बनती है तो वो जायज नहीं होेगी.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…