#UP में पंचायत चुनाव के बाद रंजिश का सिलसिला शुरू, बरेली में प्रधान की गोली मार कर हत्या

द लीडर : उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद चुनावी रंजिश में “रक्त्त चरित्र” शुरू हो गया. सूबे के बरेली जिले में गुरुवार शाम नवनियुक्त प्रधान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. प्रधान की पत्नी की ओर से 4 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है.

बताया जा रहा है कि कैंट थाना क्षेत्र के गांव परगवां निवासी 32 वर्षीय इशहाक रिजवी हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान चुने गए थे. वे गुरुवार शाम किसी काम से जा रहे थे, तभी रास्ते में उमरसिया बाग के पास चार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सूचना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि प्रधान को 3 गोलियां लगी है. जबकि हमलावरों ने आधा दर्जन से भी अधिक राउंड फायरिंग की.

मृतक प्रधान की पत्नी की ओर से गांव के ही 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें प्रधान प्रत्याशी मोहर सिंह, पूर्व प्रधान रतनलाल समेत अन्य शामिल है.

एसएसपी ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7:00 बजे नव निर्वाचित प्रधान की हत्या कर दी गई है. मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इनमें से एक आरोपित मोहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अन्य तीन फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी.

चुनावी रंजिश में हुई हत्या

सरे शाम नवनियुक्त प्रधान की हत्या के पीछे चुनावी रंजिश को वजह बताया जा रहा है. मृतक की पत्नी की ओर से भी प्रधान के प्रत्याशी रहे एक आरोपित समेत पूर्व प्रधान को मुकदमे में नामजद किया गया है. आरोप है कि चुनाव में हार का बदला लेने के लिए मोहम्मद इसहाक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…