द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी है. 80 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद होगा.यूपी के नौ जिलों की आठ लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.
प्रशासन की तरफ से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.इसी बीच रामपुर में सपा प्रत्याशी की पुलिस से तीखी बहस होने की खबर मिल रही है.बतादें टांडा में बीमार और विकलांग लोगों को लेकर आ रहे ई-रिक्शे को सीज करने पर सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई. उन्होंने पुलिस पर मतदाता को प्रताड़ित करने और मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए आब्जर्वर से शिकायत की है.
आपको बतादें उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर आज यानी 19 अप्रैल को वोटिंग हो रही है. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. यूपी की पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर सीट के मतदाता वोटिंग चल रही है.