अवैध संबंध का विरोध करना पड़ा भारी, झोलाछाप पति ने पत्नी का एक कान काट.. उतारा मौत के घाट

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के बीसलपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में महिला की मौत हो गई.मौत के बाद जिला अस्पताल में हंगामा मचा गया. वही मायके वालों ने अवैध संबंधों का विरोध करने पर बेटी की हत्या और एक कान गायब होने का आरोप झोलाछाप पति पर लगाया. जिला अस्पताल की मोर्चरी में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. पुलिस ने किसी तरह उन्हें शांत कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. और मामले की जांच में जुट गई.मृतकी की मौत पर कोहराम मचा है.जिला अस्पताल की मोर्चरी पर मृतका के परिजनों ने जानकारी देते बताया कि मृतका की मौत के बाद मायके वालों को सूचना दी गई

वही जिला अस्पताल में मोर्चरी पर बिथरी के बालीपुर अहमदपुर निवासी युवती ने बताया कि उसकी बहन सीमा पटेल (28) की शादी छह फरवरी 2017 को भुता के पहरापुर नगरिया भुता में हुई थी. बहन की एक बेटी है. सीमा का पति झोलाछाप है. उसका ठिकाना भोजीपुरा के बिलवा में है. वह खुद को डॉक्टर बताता है. सीमा को जब पता चला पति के एक महिला से अवैध संबंध है. तो विरोध करने पर वह मारपीट करने लगा.वही शुक्रवार रात को भी उसने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया. सीमा का बीसलपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चला. शनिवार सुबह मायके वालों को सूचना दी कि सीमा की मौत हो गई है.

पुलिस ने हंगामा कर रहे दोनों पक्षों को कराया शांत
बता दें मृतका की मौत के बाद दोनों पक्षों बवाल मच गया. मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया. मायके वालों ने बेटी की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया. मृतका की बहन ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी बहन का एक कान गायब है. आरोपियों ने धारदार हथियार से उसका कान काटा है. यहां दोनों पक्षों में हंगामा हो गया. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.वही इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/that-baahubaliwhom-the-police-called-mafiathen-the-poor-recognized-him-as-the-messiah-read-mukhtar-nama/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…