Sridevi Death Anniversary: 24 फरवरी वो मनहूस दिन…जब श्रीदेवी ने दुनिया को कहा अलविदा

द लीडर हिंदी : 24 फरवरी 2018 को बॉलीवुड की बेहद फेमस एक्ट्रेस और हिंदी सिनेमा की ‘हवा हवाई गर्ल’ श्रीदेवी हमेशा के लिये इस दुनिया को छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिये चली गई थी. 24 फरवरी आज ही दिन उनके निधन की खबर ने पूरे देश को शॉक्ड कर दिया था.बता दें कि आज ही का वह मनहूस दिन था, जब श्रीदेवी ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आज भी दुनियाभर के फैंस के दिलों में जिंदा हैं. उनकी फिल्में हो या गाने, आज भी लोग उनके दीवाने हैं. उनकी फिल्म या फिल्म का कोई गाना जब भी प्रसारित होता है तो लोगों के दिलों में उनकी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं. यह आज ही का दिन था, जब उनकी मौत की खबर ने फिल्म जगत के साथ-साथ दुनियाभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया था. 24 फरवरी साल 2018 में हुआ श्रीदेवी का आकस्मिक निधन किसी सदमे से कम नहीं था. आज उनकी पुण्यतिथि है.

बाल कलाकार के रूप में शुरू किया काम, स्टारडम से बड़े-बड़े एक्टर्स घबराते थे
13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु में श्री अम्मा यंगर अयप्पन के रूप में जन्मीं श्रीदेवी ने चार साल की छोटी उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. बता दें अपने पांच दशकों के करियर में उन्होंने लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से दुनियाभर में करोड़ों लोगों का दिल जीता और बहुभाषी कलाकार बन गईं. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सुपर स्टारडम हासिल किया था.

बतादें 80-90 के दशक में श्रीदेवी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे मजबूत हीराइन मानी जाती थीं. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. एक दौर था जब इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के नाम का डंका बजता था. उनके स्टारडम से बड़े-बड़े एक्टर्स घबराते थे. एक इंटरव्यू में खुद सलमान खान ने खुलासा किया था कि उन्हें श्रीदेवी से डर लगता है. उन्होंने बताया कि जिस फिल्म में श्रीदेवी होती थीं, दर्शक दूसरे एक्टर को देखते तक नहीं थे.

बता दे उन्होंने फिल्म कंदन करुणई में एक बाल कलाकार के रूप में अपनी फिल्मी यात्रा शुरू की और आखिरी बार 2017 में आई फिल्म मॉम में नजर आई थीं. श्रीदेवी को उनके करियर के पीक पर सबसे बड़ी लोकप्रियता मिली. उन्हें लेडी अमिताभ बच्चन कहा गया था, क्योंकि वे ही हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार बन चुकी थीं. 80 के दशक में जहां फिल्में बॉलीवुड अभिनेताओं के दम पर चलती थीं तो वहीं श्रीदेवी एकमात्र ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होने अभिनय के मामले में बड़े-बड़े अभिनेताओं को भी मात दे दी थी. दरअसल, श्रीदेवी ने खुद को ब्रांड के रूप में स्थापित कर लिया था.

https://theleaderhindi.com/this-voice-came-from-bareilly-will-not-allow-hijab-to-be-pulled-read-this-news/

आपको बता दें श्रीदेवी ने लगभग सभी भाषाओं की फिल्मों में काम किया. उन्होंने चांदनी से लेकर, चालबाज और नागिन जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं. साल 1998 में मिस्टर इंडिया करने के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था, लेकिन 15 साल के बाद साल 2013 में उन्होने फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ से शानदार वापसी की. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर श्रीदेवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद साल 2018 में श्रीदेवी फिल्म ‘मॉम’ में अभिनय किया, जो मुख्य भूमिका में उनकी आखिरी फिल्म थी। हालांकि, श्रीदेवी को आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने कैमियो रोल निभाया था.

वही जब खबर मिली श्रीदेवी की 2018 में दुबई के एक होटल के बाथरूम में मौत हो गई थी. तब बॉलीवुड ने एक किमती सितारा खो दिया था. मौत का कारण उनका बाथटब में डूबना बताया गया था. वे अपने पति बोनी कपूर और परिवार के साथ अभिनेता-भतीजे मोहित मारवाह की शादी के लिए संयुक्त अरब अमीरात में थीं. मशहूर हस्तियों और प्रशंसकों ने उनकी चौंकाने वाली खबर ने काफी सदमा पहुंचाया था. आज वो हमारे बीच नहीं है लेकिन अपने फैंस के दिलों में वो आज भी जिंदा है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…