द लीडर हिंदी : किसान आंदोलन को लेकर स्थिति तनावपूर्ण बन गई है. दिल्ली कूच पर निकले किसानों ने शंभू बॉर्डर पर पथराव किया. ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे गए है. हालात बेकाबू हो रहे है. बता दें पंजाब के किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एमएसपी पर गारंटी, लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त कार्रवाई करने, किसान मोर्चों के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को सरकारी नौकरी व मुआवजा राशि देने की मांग पर लगातार अड़े हैं. बैठक भी बेनतीजा निकली. उन्हें दिल्ली पहुंचने से रोकने के लिए हरियाणा में सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम हैं. वही कुछ देर बाद दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा.
वही किसानों के मार्च पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसानों के साथ हुए समझौते का पालन करना चाहिए. किसानों की एमएसपी की मांग वैध है. वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जहां तक किसानों की मांगों का सवाल है तो केंद्र सरकार को फौरन किसानों से बातचीत करनी चाहिए और उनकी बात माननी चाहिए. नहीं तो ये आंदोलन बड़ा रूप धारण कर लेगा.
सरकार ने किसानों को रोकने के लिये सख्त रवैया अपनाया हुआ है. वो किसानों को दिल्ली की तरफ रोकने पर लगे है. पुलिस बल काफी तादात में तैनात है. किसान भी अपनी जिद पर अंडे दिखाई दे रहे है जिसके चलते किसानों ने पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर निकले किसानों पर शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले दागे हैं. दिल्ली के सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम लग गया है.
वही किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच यूपी गेट के पास एक दीवार बना दी गई है. इसके ऊपर बाड़बंदी कर दी गई है. NH9 का दिल्ली जाने वाला रास्ता फिलहाल बंद कर दिया गया है. किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद मंगलवार को किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
अन्नदाताओं के हौसले इतने बुलंद है के वो अपनी मांगों को मनवाने की पूरी कोशिश में लगे हुए है. फिर चाहे इस आंदोलन का नतीजा जैसा भी हो. मिली जानकारी के मुताबीक दिल्ली की तीन सीमाओं- सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर दंगा-रोधी वर्दी में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को अत्यधिक संख्या में तैनात किया गया है. एक अधिकारी ने कहा कि मार्च के मद्देनजर ‘कुछ स्थानों’ पर अस्थायी जेल स्थापित की गई हैं.किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं. शंभू बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं