जानिए क्यों राहुल गांधी ने यूपी में न्याय यात्रा का समय घटाया, वजह जानकर करेंगे तारीफ

0
41

द लीडर हिंदी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा लगातार निकाली जा रही है. लोकसभा में कांग्रेस की पकड़ बरकरार रखने के लिये राहुल गांधी डटे हुए है. वही यात्रा के दौरान यूपी के छात्रों को लेकर राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है.

बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली यात्रा 20 फरवरी को रायबरेली और लखनऊ पंहुचेगी. लखनऊ में रात विश्राम होगा. फिर अगले दिन यह यात्रा उन्नाव पहुंचेगी और फिर कानपुर में प्रवेश करेगी. जैसा के जानते है मणिपुर से शुरू हुई ये यात्रा देश के कई राज्यों से होते हुए मुंबई पहुंचेगी. इस दौरान यात्रा 6700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जिसमें करीब 100 लोकसभा सीटों को कवर किए जाने की तैयारी है.

यूपी में होने वाली परीक्षा का रखा गया ध्यान, यात्रा का समय घटा
यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समय घटा दिया गया है.इसी बीच यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने यूपी में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में यात्रा के समय को घटा दिया है. उनका कहना है कि यात्रा की वजह से परीक्षा देने वाले छात्रों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए ये फैसला लिया गया है.

पहले न्याय यात्रा यूपी में 11 दिन निकलने वाली थी, लेकिन अबसिर्फ 6 दिन में ही यूपी से यात्रा रवाना हो जाएगी.राहुल गांधी के इस फैसले की जानकारी कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं (UP Board Exams)और छात्र-छात्राओं के हितों को देखते हुए राज्य में अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का समय घटा दिया है.जिससे छात्रों को कोई दिक्कत न हो.

इस के साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश में 16 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक ये यात्रा होनी थी. लेकिन 22 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा को देखते हुए यात्रा का समय कम कर दिया गया है. अब सिर्फ 6 दिनों में यूपी में यात्रा को खत्म कर दिया जाएगा.

16 फरवरी को वाराणसी से प्रवेश करेगी राहुल गांधी की यात्रा
लोकसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में राहुल गांधी की यात्रा चुनाव से पहले अपने विचार और चुनावी रणनीति जनता के सामने रखना चाहती है.

यात्रा के जरीये लोकसभा में कांग्रेस को फायदा मिल सकते. वही कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 फरवरी को वाराणसी से प्रवेश करेगी. इसके बाद भदोही, प्रयागराज और प्रतापगढ़ के रास्ते 19 फरवरी को अमेठी पहुंचेगी. राहुल अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गौरीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगें. इसके बाद 20 फरवरी को रायबरेली के रास्ते लखनऊ पहुंचेंगी. जहां रात में रुकने के बाद अगले दिन यात्रा उन्नाव के लिए रवाना होगी.