द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा ने गिरफ्तारी दी. फिलहाल उन्हे रिजा कर दिया गया . लेकिन उससे बाद बवाल मच गया. बता देें श्यामगंज में पथराव-तोड़फोड़ हुई.उसके बाद भीड़ ने बाइक सवारों को पीटा और बाजार बंद दिखाई दिये . पुलिस फोर्स काफी तादात में तैनात की गई. बतादें शुक्रवार सुबह से बरेली में गहमागहमी का माहौल बना हुआ था.
शाम होते-होते तनाव की स्थिति बन गई. श्यामगंज में भीड़ ने दुकानों पर पथराव कर दिया, जिससे दहशत फैल गई. इलाके में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने शुक्रवार दोपहर को अपनी गिरफ्तारी देकर विरोध जताया.इसको लेकर सुबह से शहरभर में कड़ी चौकसी है. मौलाना के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रही. दोपहर करीब डेढ़ बजे मौलाना तौकीर रजा घर से निकले. वह कड़ी सुरक्षा के बीच इस्लामिया मैदान के पास स्थित आला हजरत मस्जिद में पहुंचे. इसकी जानकारी होते ही उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी.
वही मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद मौलाना तौकीर रजा ने विरोध के तौर पर अपनी गिरफ्तारी दी. तुरंत उन्हें रिहा कर दिया गया. मौलाना के समर्थन में जुटे सैकड़ों लोग सड़क पर बैठ गए और हंगामा कर दिया. खलील स्कूल के बैरियर पर भारी भीड़ जुटी रही. भीड़ ने सरकार विरोधी नारेबाजी की.
बाद में मौलाना की अपील के बाद सभी समर्थक चले गए। फिलहाल स्थिति को देखते पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा है.इस दौरान मौलाना तौकीर रजा ने बीजेपी सरकार को आड़ें हाथों लिया और जमकर निशाना साधते हुए पीएम मोदी को कड़े शब्द करें.