डबल मर्डर से दहला बरेली, मां-बेटे के सिर में गोली मारकर हत्या, रिश्ता तोड़ना बनी मौत की वजह

0
49

द लीडर हिंदी : यूपी का जिला बरेली रात डबल मर्डर से दहला गया है .एक नर्सरी में मां-बेटे के शव बरामद हुए है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इस डबल मर्डर के पीछे की वजह रिश्ता टूटने की बताई जा रह है. दरअसल इज्जतनगर क्षेत्र में बाईपास किनारे लालपुर गांव के पास प्राइवेट नर्सरी के संचालक मां-बेटे की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ ने घटनास्थल पर जांच की. मृतका के पिता ने बेटी का रिश्ता टूटने के बाद लड़के वालों पर हत्या का शक जताते हुए इज्जतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

मां-बेटे का शव नर्सरी में मिला, एसओजी और सर्विलांस टीम पहुंची
डोहरा गौटिया गांव निवासी मीना देवी (44) और उनके बेटे नेत्रपाल (20) ने छह महीने पहले हाईवे किनारे नर्सरी का काम शुरू किया था. शुक्रवार रात करीब 10 बजे ग्रामीण नर्सरी पर पहुंचा तो उसने नेत्रपाल और उसकी मां मीना देवी का शव पड़ा था. दोनों के सिर पर जख्म थे.

सिर में गोली मारकर हत्या की गई है. ग्रामीण की सूचना पर अहलादपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. थोड़ी देर बाद आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह, एसएसपी सुशील घुले, एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ थर्ड अनीता चौहान के साथ ही एसओजी और सर्विलांस टीम इज्जतनगर थाने से पुलिस बल के साथ पहुंच गई.

लड़के वालों ने दी थी धमकी, कहा था देख लेगें
बता दें जांच पड़ताल में नर्सरी से कमाई की रकम और महिला के जेवर भी सुरक्षित मिले. इससे साफ हो गया कि किसी ने हत्या के इरादे से ही धावा बोला था. नेत्रपाल के पिता ने बताया कि उनके दो बेटे और चार बेटियां हैं. इनमें सबसे बड़ी बेटी की शादी कुछ दिन पहले मीरगंज इलाके के गांव में तय की थी.

कुछ दिन पहले ही किसी ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिससे पता लगा कि जिस लड़के से रिश्ता तय हुआ था, उसका चाल चलन ठीक नहीं है. इसलिए उन्होंने हाल ही में रिश्ता तोड़ दिया था. इससे लड़के वालों ने नाराजगी जताई थी और उन लोगों को देखने की धमकी दी थी. उन्होंने एसएसपी के सामने दावा किया कि आरोपियों ने ही हत्या की होगी.

वही परिवार ने जो शक जताया है उसके अनुसार पुलिस और एसओजी टीम लड़के वालों के गांव भेजी है. जल्दी ही मामले का पता चल जाएगा. जो भी आरोपी हैं, वह बच नहीं सकेंगे. परिवार की तहरीर के मुताबिक इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट लिखी और जांच शरू कर दी है.