श्रद्धा हत्याकांड की तरह झारखंड में पत्नी के इलेक्ट्रिक कटर से किए 12 टुकड़े, आंगनबाड़ी के पीछे फेंका

द लीडर हिन्दी: दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड को खौफनाक तरीके से अंजाम दिया गया था। इसी तरह से झारखंड के साहिबहगंज में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। महिला की हत्या के बाद पति और उसके परिजनों ने शव के कटर से 12 टुकड़ों किए और टुकड़ों को आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे फेेंक दिया। शनिवार शाम इस घटना की भनक तब लगी जब किसी शख्स ने आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे एक महिला के शरीर के टुकड़े कुत्ते को नोच-नोचकर खाते देखा। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।

साहिबगंज के बोरिया थाना क्षेत्र के बोरिया बेल टोला निवासी मो.मुस्तकीम अंसारी ने अपनी पत्नी 22 वर्षीय रबिता पहाड़िन की पहले हत्या कर दी। इसके बाद उसके शरीर के कटर से 12 टुकड़े किए। बाद में शव के टुकड़ों को आंगनबाड़ी के पीछे फेंक दिया।

घटना को योजना बनाकर रिश्तेदार के घर मांझ टोला में आंजम दिया गया। शनिवार को पुलिस शनिवार को पुलिस ने एक अंगूली, एक कंधा, एक कूल्हा, एक हाथ, पीठ का निचला हिस्सा, फेफड़ा एवं पेट के अंश बरामद किए। वहीं, दो अंगुली एंव पेट का हिस्सा सुबह में आंगनबाड़ी केंद्र बोरियो संथाली से बरामद किया गया।

मानव अंग मिलने पर एसपी के नेतृत्व में मुस्तकी के सभी संबंधियों के यहां छापामारी की गयी। पुलिस ने मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी रबिता गोंडा पहाड़ की रहने वाली थी। उसने प्रेम विवाह किया था। मुस्तकीम ने बताया कि पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया है। झगड़े तंग आकर आकर उसने खतरनाक प्लान बयानया और फिर पत्नी हत्या इलेक्ट्रिक कटर शव के 12 टुकड़े कर दिए।

फिर उसे आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे फेंक दिया। यह भी पता चला है कि रबिता दिलदार की दूसरी पत्नी थी। पुलिस ने इस मामले में मुस्तकीम, उसकी दूसरी पत्नी मरियम खातून, पुत्र दिलदार अंसारी और पत्नी गुलेरा, मुस्तकीम के दूसरे पुत्र अमीर अंसारी, महताब अंसारी, पुत्री शोरजा खातून को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि क्षत-विक्षत शव को आंगनबाड़ी के पीछे कुत्ते घसीट रहे थे। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके से अंग बरामद कर लिए है। मामले की जांच के लिए रांची से सीआईडी की टीम और डीआईजी सुदर्शन मंडल बोरिया पहुंचे हैं। बताया जाता है मामला देह व्यापार से जुड़ा है।

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…