द लीडर : कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से संक्रमण फैला रहा है. बरेली कोर्ट के चार जज संक्रमित पाए गए हैं. इसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अतुल चौधरी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विष्णु देव, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सिविल जज-जूनियर डिवीजन पुष्पेंद्र सिंह और सिविल जज हेमेंद्र सिंह शामिल हैं. (Four Judges Including Chief Judicial Magistrate Infected Bareilly)
16 अप्रैल को रैपिड एंटीजन टेस्ट में इनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी. शनिवार को जिला जज की ओर से एक आदेश जारी किया गया. इसमें जजी परिसर को 24 घंटे के लिए बंद करने और पूरे परिसर को सेनेटाइज कराने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही 17 अप्रैल को जो केस सुनवाई के लिए लिस्ट थे. वे अब 30 अप्रैल को सुने जाएंगे. जरूरी मामलों की सुनवाई 22 अप्रैल को हो सकती है.
आदेश में जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बार काउंसिल और जिला कोविड कमेटी से प्राथमिकता पर न्यायालय परिसर को सेनेटाइज कराने को कहा गया है. बाकी न्यायलय से जुड़े ऑफिशियल कार्य कैंप कार्यालय से सुचारू रहेंगे. (Four Judges Including Chief Judicial Magistrate Infected Bareilly)
शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने छेड़ी प्लाज्मा डोनेट कराने की मुहिम, जिसे देश के हर शहर तक मजबूत करके रोकी जा सकती मौतों की संख्या