जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद से सैन्य कार्रवाई में 96 नागरिकों की मौत, 86 सैनिक शहीद

0
539
Jammu kashmir Military Action
फाइल फोटो-कश्मीर.

द लीडर : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक सवाल के जवाब में बुधवार को संसद में बताया है कि जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटाए जाने के बाद से सैन्य कार्रवाई में अब तक 366 आतंकी मारे गए हैं. इस अंतराल में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान 96 सिविलियंस यानी आम नागरिक भी मारे गए. और 81 सैनिक शहीद हुए हैं. (Jammu kashmir Military Action)

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह के प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने संसद में ये जानकारी साझा की है. दिग्विजय सिंह ने सवाल किया था कि, धारा-370 हटने के बाद से कितने कश्मीरी पंडितों ने घाटी से पलायन किया. और इस बीच कितने आतंकी, सिविलियंस मारे गए. और कितने सैनिक शहीद हुए.

5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा-370 खत्म कर दी गई थी. गृह राज्यमंत्री ने बताया कि तब से 30 नवंबर 2021 तक किसी भी कश्मीरी पंडित-हिंदू परिवार ने घाटी से पलायन नहीं किया गया है. (Jammu kashmir Military Action)


इसे भी पढ़ें- जितेंद्र नारायण को शिया वक्फ बोर्ड का सदस्य बने रहने का हक नहीं, सदस्यता खारिज करने की अर्जी


 

कुछ महिलाएं और बच्चे जरूर हैं, जिनमें अधिकांश सरकारी कर्मचारी हैं. वे कश्मीर से जम्मू इलाके में आ गए. ये सभी कामकाजी हैं. जो अपने काम या फिर शैक्षिक गतिविधियों की वजह से जम्मू रीजन में आए हैं. सर्दी की सीजन में अक्सर ये लोग कश्मीर से जम्मू की तरफ आ जाते हैं.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here