पूरे देश में सालभर में गरीबों के लिए बनाए जाएंगे 80 लाख घर, जानिए Budget 2022 में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा ?

द लीडर। वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। लगातार दूसरी बार उन्होंने पेपरलेस बजट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, सालभर में पूरे देश में गरीबों के लिए 80 लाख घर बनाए जाएंगे। इस बीच बजट पेश होने के बाद में बहुत सी चीजें महंगी हुई हैं, तो वहीं कई चीजें सस्ती हुई है।

क्या-क्या हुआ सस्ता ?

मोबाइल फोन, जार्जर, कपड़ा, खेती का सामान, पैकेजिंग के डिब्बे, नकली डायमंड, विदेशी छाता और जेम्स एंड ज्वैलरी सस्ते होंगे. जेम्स एंड ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.

क्या-क्या हुआ महंगा

कैपिटल गुड्स पर आयात शुल्क में छूट को खत्म करते हुए 7.5 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया गया है.

पिछले साल ये चीजें हुईं थी महंगी

बजट 2021 में वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण में इन चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाए थे. इसमें इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, मोबाइल फोन, चार्जर, आयातित रत्न (कीमती पत्थर), चमड़े के जूते, आयातित ऑटो पार्ट्स सिल्क उत्पाद समेत सोलर सेल की चीजें महंगी हुई थी।


यह भी पढ़ें:  Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘बजट 2022-23’ पेश किया, जानिए बजट में किसे क्या मिला ?

 

टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया

बजट में आम आदमी को झटका लगा है. टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके अलावा क्रिप्टोकरंसी से होने वाली इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगा दिया गया है.सीतारमण ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी. इस बजट में 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है. इस बजट में लोगों को थोड़ी राहत और थोड़ा झटका भी दिया गया है.

वित्तमंत्री सीतारमण ने बताया कि, इलेक्ट्रॉनिक्‍स पर लगने वाले टैक्स में छूट दी जाएगाी. वहीं, रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है. यानी नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी. इससे आर्टिफिशियल ज्वेलरी सस्ते होंगे. इसके अलावा खेती से जुड़े सामान को भी सस्ता किया गया है. वहीं, कैपिटल गुड्स पर आयात शुल्क में छूट को खत्म करते हुए 7.5 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया गया है.

टैक्स पर बड़ी बातें

1- इनकम टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं
2- ITR में गड़बड़ी को सुधार करने के लिए 2 साल का समय मिलेगा
3- पैंशन में टैक्स छूट का ऐलान
4- NPS में केंद्र और राज्य का योगदान 14% हुआ

बजट के बड़े एलान ?

■ अगले 3 साल में 400 वंदे भारत ट्रेनें लाएंगे
■ मेक इन इंडिया के में 60 लाख रोजगार के मौके
■ किसानों को MSP के लिए 2.7 लाख करोड़ रुपए देंगे
■ FY23 में 25000 KM का नेशनल हाइवे तैयार करेंगे
■ रोन बनाने के लिए स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा
■ सरकार की डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की योजना।
■ 2 लाख आंगनवाड़ी को विकसित किया जाएगा
■ PM आवास योजना के तहद 80 लाख घर बनाएंगे
■ सभी डाकघरों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा
■ 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोले जाएंगे
■ 2022 में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी होगीं
■ इस साल डिजिटल करेंसी की शुरुआत की जाएगी
■ RBI इस साल डिजिटल RUPEE की शुरुआत करेगा
■ क्रिप्टो की कमाई पर 30 परसेंट टैक्स लगेगा
■ टार्टअप के लिए टैक्स छूट मार्च 2023 तक बढ़ाई गई
■ LTCG पर सरचार्ज 15 परसेंट तक सीमित रहेगा
■ ब्लॉक चैन आधारित क्रिप्टो करंसी की शुरुआत की जाएगी
■ इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नही किया गया है


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी और मुनव्वर राना की बेटी ऊरशा को चुनावी मैदान में उतारा, जानें और किसे मिला टिकट ?

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…