यूपी चुनाव से पहले सपा का बढ़ रहा कारवां : विधायक उमाशंकर कुशवाहा और ब्लॉक प्रमुख चौधरी ताहिर हसन ने ली पार्टी की सदस्यता

0
362

द लीडर। यूपी चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं यूपी चुनाव से पहले सपा का कारवां हर रोज बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को बसपा विधायक उमाशंकर कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें: पूरे देश में सालभर में गरीबों के लिए बनाए जाएंगे 80 लाख घर, जानिए Budget 2022 में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा ?

 

उमाशंकर सिंह कुशवाहा ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बसपा से की और विधायक बने. इसके बाद वह सपा में गए फिर बीजेपी से होते हुए वापस बसपा में आ गए हैं फिर वो सपा में शामिल हो गये है.

ब्लॉक प्रमुख चौधरी ताहिर हसन भी सपा में शामिल

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में बीएसपी छोड़ कर सहारनपुर जिले के सरसावां से ब्लॉक प्रमुख चौधरी ताहिर हसन भी सपा में शामिल हो गए है।

इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को लखनऊ कैंट समेत 10 सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की सूची जारी की है. लखनऊ कैंट से राजू गांधी को पार्टी ने मैदान में उतारा हैं. इसके अलावा सुल्‍तानपुर से ताहिर को टिकट दिया है. वहीं रायबेरली से श्‍याम सुंदर को चुनाव मैदान में उतारा है.


यह भी पढ़ें:  Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘बजट 2022-23’ पेश किया, जानिए बजट में किसे क्या मिला ?

 

इन्हें मिला टिकट

■ बीकेटी से गोमती यादव को टिकट
■ लखनऊ पश्चिम से अरमान खान को टिकट मिला
■ पूजा शुक्ला लखनऊ उत्तर से सपा प्रत्याशी
■ अनुराग भदौरिया लखनऊ पूर्व से सपा प्रत्याशी
■ लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा को टिकट
■ लखनऊ कैंट से राजू गांधी को सपा का टिकट
■ बछरावां से श्याम सुंदर भारती को सपा का टिकट
■ इसौली से ताहिर खान, बबेरू से विशंभर निषाद
■ बांगरमऊ से मुन्ना अलवी सपा प्रत्याशी घोषित

करहल सीट से मैदान में अखिलेश

पार्टी की तरफ से पहले जारी की गई 159 उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं लिस्ट में जेल में बंद सांसद आजम खान का नाम भी शामिल है. सपा ने सहानपुर की नकुड़ सीट से धर्म सिंह सैनी को उम्मीदवार बनाया है.

धर्म सिंह सैनी हाल ही में बीजेपी से सपा में शामिल हुए हैं. बता दें कि धर्म सिंह सैनी यूपी कैबिनेट में मंत्री थे. सहारनपुर नगर से संजय गर्ग और सहारनपुर देहात से आशू मलिक को टिकट दिया गया है.

10 मार्च को आएगा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट

यूपी में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरा दमखम लगा दिया है. पार्टी लगातार उम्मीदवारों का ऐलान कर रही है.उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. इस दौरान यूपी में में मतदान 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को सात चरणों में होंगे. वहीं, मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.


यह भी पढ़ें:  पुलिस रिमांड पर भेजे गए तहरीक-ए-फरोग इस्लामी के अध्यक्ष मौलाना क़मर गनी उस्मानी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here