70th National Film Awards: साउथ फिल्मों के साथ हिंदी सिनेमा का रहा दबदबा, इस फ़िल्म को मिला सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का अवार्ड

द लीडर हिंदी : आज शुक्रवार 16 अगस्त को भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में शामिल 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा हो गई.समारोह में दक्षिण भारतीय सिनेमा की धूम देखने को मिली. बेस्ट एक्टर श्रेणी में कन्नड़ फिल्म कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी विजेता रहे, जबकि मलयालम फिल्म आट्टम को बेस्ट फीचर फिल्म चुना गया. बता दें सरकार ने साल 2022 के लिए 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का एलान कर दिया गया है.70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दो अभिनेत्रियों को साझा रूप से दिया गया है.

तमील फिल्म तिरुचित्रम्बलम के लिए नित्या मेनन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है. यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थे. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता धनुष दिखाई दिए थे.गुजराती फिल्म कक्ष एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख को भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है.कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी को उनकी फिल्म कांतारा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है.कार्तिकेय-2 फिल्म को बेस्ट तेलुगू फिल्म ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है.पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1 बेस्ट तमिल फिल्म ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है.केजीएफ चैप्टर-2 को बेस्ट कन्नड़ फिल्म ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला है.अगर हिंदी सिनेमा की बात करें तो मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर अपनी अदाकारी का दम दिखाया और गुलमोहर के लिए स्पेशल मेंशन मिला.

वहीं, गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म घोषित किया गया.ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 फिल्म के गानों के लिए संगीतकार प्रीतम को बेस्ट संगीत निर्देशक (गानों के लिए) का पुरस्कार दिया गया है.तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1 के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए ए आर रहमान को बेस्ट संगीत निर्देशक का पुरस्कार दिया गया है.अरिजीत सिंह को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट-1 में गाए गए उनके गाने केसरिया के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक का पुरस्कार दिया गया है.निर्देशक सूरज बड़जतिया को उनकी फिल्म उंचाई के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड दिया गया है.मलयालम फिल्म आट्टम को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया है.https://theleaderhindi.com/pm-modi-met-olympic-players-said-this-for-vinesh-phogat/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

तीन चेहरों वाला आरिफ: नाम, जन्मतिथि और पहचान बदलकर बनवाए तीन पासपोर्ट, चौथे में हुआ भंडाफोड़ जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां

रामपुर/बरेली – फर्जीवाड़े का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें रामपुर निवासी एक युवक ने अपनी पहचान और दस्तावेजों से ऐसा जाल बिछाया कि पासपोर्ट विभाग भी वर्षों…

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।