रमजान के 4 दिन में बंट गया 5 लाख लीटर ज़मज़म

0
493

ग्रैंड मस्जिद और पैगंबर की मस्जिद की जनरल प्रेसीडेंसी ने रमजान के पहले 4 दिन में यहां आने वालों को 5 लाख लीटर से ज्यादा ज़मज़म पानी बांट दिया।यह पूरे रमजान नमाजियों को ज़मज़म का पानी मुहैया कराने की कोशिश का हिस्सा है, जिसके तहत शनिवार को पहला वितरण किया गया, जब सऊदी अरब में पहला रोजा था। (Zamzam Distributed In Ramadan)

ग्रैंड मस्जिद में ज़मज़म वाटरिंग विभाग के निदेशक अब्दुलरहमान अल-ज़हरानी ने कहा कि मस्जिद एरिया में 1 लाख ज़मज़म पानी की बोतलें वितरित की गईं। सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि अधिकारियों ने पूरे ग्रैंड मस्जिद में 40-लीटर ज़मज़म पानी के 13,000 सिलेंडर भी वितरित किए।

इस बीच मदीना की पैगंबर की मस्जिद के पूरे प्रांगण में 1 लाख 60 हजार ज़मज़म पानी की बोतलें वितरित की गईं। आसानी के लिए आठ फिलिंग स्टेशनों के जरिए 14,000 सिलेंडर कंटेनर लगाए गए हैं और 1200 पानी पीने के फव्वारे लगाए गए हैं। (Zamzam Distributed In Ramadan)

दोनों पवित्र मस्जिदों के यार्ड के अंदर ज़मज़म जल वितरण स्टेशन और फव्वारे सालभर आने वालों के लिए संचालित होते हैं। इसके अलावा कूलरों में रोजाना साफ पानी भरा जाता है।

ज़मज़म पानी को मक्का में काबा से 21 मीटर पूरब में मौजूद ज़मज़म कुएं से निकाला जाता है। हज और उमरा करने वाले हर साल आने वाले लाखों आगंतुक ज़मज़म का पानी पीते हैं। सफर से लौटने के समय लोग अपने परिवार और दोस्तों को तोहफे में बोतलबंद ज़मज़म पानी की बोतलें खरीदकर ले जाते हैं।

यह भी पढ़ें: मक्का में ज़मज़म की कालाबाजारी, धरपकड़ में 400 से ज्यादा नकली पैक जब्त

हज और उमरा करने वालों का वक्त बचाने में मदद करने को ज़मज़म जल परियोजना (केपीजेडडब्ल्यू) के तहत जेद्दा, मदीना और मक्का में हवाई अड्डों पर ज़मज़म की पानी की बोतलें खरीदने की मंजूरी दी गई है। आगंतुकों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते ज़मज़म पानी की मांग भी बढ़ती गई है, जिससे कुएं का भी विकास हुआ है।

परियोजना ने साइट को बनाए रखने और दो पवित्र मस्जिदों में ज़मज़म जल वितरण में सुधार करने की दिशा में काफी काम किया है। (Zamzam Distributed In Ramadan)


Ramzan2O22: मस्जिद अल हरम में बच्चों की हिफाजत करेगा ट्रैकिंग ब्रेसलेट


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)