उत्तराखंड में 48000 से ज्यादा कोरोना मरीज, एक दिन में 85 और मरे, 6252 नए केस बढ़े

0
235

द लीडर देहरादून।

गुरुवार 29 अप्रैल को उत्तराखंड में कोरोना के 6252 नए संक्रमित मिले और 85 लोगों की मौत हुई। कुल एक्टिव केस 48318 हो गए हैं। कल 6954 नए संक्रमित मिले थे और 108 की मौत हुई । इस लिहाज से कुछ राहत है। कुल मरने वालों की संख्या 2502 हो गई है।
गुरुवार को देहरादून में 2207, हरिद्वार में 1163, उधमसिंह नगर में 827, नैनीताल में 673, पौड़ी में 253, अल्मोड़ा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी में 163, रुद्रप्रयाग में 150, चंपावत में 157, चमोली में 125, बागेश्वर में 107 संक्रमित मिले।

बिना मास्क जुर्माना बढ़ा

स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे के मुताबिक पहली बार मास्क न लगाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना है। दूसरी बार सात सौ रुपये, तीसरी बार में एक हजार रुपये जुर्माना निर्धारित किया गया है। पहले दौ सौ, पांच सौ और एक हजार रुपये था। यही नहीं, मास्क को इधर उधर फेंकने पर पांच सौ रुपये जुर्माना है।

कंटेनमेंट जोन

प्रदेश में 219 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जहां लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। देहरादून में 52, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 37, पौड़ी में 12, उत्तरकाशी में 35, उधमसिंह नगर में 43, चंपावत में 18, चमोली में तीन, टिहरी में 9, रुद्रप्रयाग में एक कंटेनमेंट जोन है।

कई शहरों में कर्फ्यू

देहरादून में देहरादून, मसूरी, विकासनगर, हरर्बटपुर, मसूरी, डोईवालाऔर ऋषिकेश, नैनीताल में हल्द्वानी, रामनगर और लालकुआं, पौड़ी में कोटद्वार, स्वर्गाश्रम व लक्ष्मणझूला, टिहरी के कई कस्बों, उधमसिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार आदि में तीन मई तक कर्फ्यू है।

कुम्भ की 132 एम्बुलेंस जिलों में भेजी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने गुरुवार को अपने कैम्प कार्यालय से 108 सेवा के 132 वाहनों को जनपदों के लिए रवाना किया। प्रदेश सरकार ने यूडीआरपी-एफ के माध्यम से 132 एंबुलेंस को स्वास्थ्य महानिदेशालय को फरवरी एवं मार्च माह में उपलब्ध कराया था। सरकार ने इन एम्बुलेंस को कुंभ मेला में लगाया था।
132 एम्बुलेंस में 36 एडवांस लाइफ सपोर्ट एवं 96 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस हैं। इनमें अल्मोड़ा को 10, बागेश्वर को 5, चमोली को 9, चंपावत को 5, देहरादून को 13, हरिद्वार को 20, नैनीताल को 10, पौड़ी को 11, पिथौरागढ़ को 9, रुद्रप्रयाग को 5, टिहरी को 9, उधमसिंहनगर को 17 व उत्तरकाशी को 9 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here