द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। लोगों में एक बार फिर से कोरोना का डर देखने को मिल रहा है. लगातार कई दिनों से भारत में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे है. जिससे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता तो बढ़ ही गई है. साथ ही तीसरी लहर की दस्तक को लेकर लोगों में भय भी देखने को मिल रहा है. बता दें कि, बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में ही सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें:दरगाह आला हजरत पहुंचा नेपाली उलमा का दल, सुब्हानी मियां ने 10 को खिलाफत से नवाजा
24 घंटे में 42,909 नए कोरोना केस मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,909 नए कोरोना केस आए और 380 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 34,763 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 7766 एक्टिव केस बढ़ गए.
देश में कोरोना की स्थिति
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 27 लाख 37 हजार 939
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 19 लाख 23 हजार 405
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 76 हजार 324
कुल मौत- चार लाख 38 हजार 210
कुल टीकाकरण- 63 करोड़ 43 लाख 81 हजार डोज दी गई
380 deaths reported in the last 24 hours, taking the total death toll to 4,38,210: Union Health Ministry
Of 42,909 fresh COVID infections & 380 deaths reported in India in the last 24 hours, Kerala recorded 29,836 cases and 75 deaths yesterday
— ANI (@ANI) August 30, 2021
वर्ल्डोमीटर की वेबसाइट के अनुसार, पिछले दिन भारत में सबसे ज्यादा कोरोना मामले आए. जबकि इन देशों में इतने मामले सामने आएं. हालांकि कल रूस, मैक्सिको, ईरान, इंडोनेशिया में भारत से कम मौत हुई.
1- अमेरिका में 37,262 नए केस मिले
2- ब्रिटेन में 33,196 नए केस मिले
3- ईरान में 31,516 नए केस मिले
4- जापान में 22,748 नए केस मिले
यह भी पढ़ें: #NationalSportsDay: भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले 36 मुस्लिम खिलाड़ी
केरल बना देश में कोरोना बढ़ने का मुख्य कारण
केरल में लगातार चार दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40 लाख 7 हजार 408 हो गए. पि0छले एक दिन में महामारी से 75 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 20,541 पर पहुंच गई.
एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत 10वें स्थान पर
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.53 फीसदी है. एक्टिव केस 1.13 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
यह भी पढ़ें: ”किसानों का सिर फुड़वाने वाला मजिस्ट्रेट नौकरी लायक नहीं, माफी मांगे सीएम खट्टर” : गवर्नर सत्यपाल मलिक
अबतक 3 करोड़ 19 लाख 23 हजार लोग ठीक हुए
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 27 लाख 37 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 38 हजार 210 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, अबतक 3 करोड़ 19 लाख 23 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 76 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
अब तक दी गई वैक्सीन की इतनी करोड़ डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, 29 अगस्त तक देशभर में 63 करोड़ 43 लाख 41 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 31.14 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 1 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 14.19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में मेजर ध्यानचंद को किया याद, कहा- 41 साल बाद हॉकी में आई जान