#DelhiCorona : ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 25 की मौत

0
204

दिल्ली | दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में शुक्रवार शाम ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी अस्पताल के वकील ने आज हाईकोर्ट में दी। यहां कोरोना के 215 मरीज भर्ती है जिसमें से कई ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। आज भी अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत है और कई मरीजों की जान पर खतरा बना हुआ है।

अदालत में जवाब देने से पहले जयपुर गोल्डन अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया था कि सरकार ने उन्हें गुरुवार को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई थी जिससे अस्पताल किसी तरह काम चला रहा था। अस्पताल के कई बार कहने पर भी उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल सका और 19 मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई। वहीं एक शख्स की अज्ञात कारणों से मौत हुई है।

अस्पताल ने पहले ही किया था आगाह

अस्पताल प्रबंधकों का कहना है कि अस्पताल में सिर्फ आधे घंटे की ही ऑक्सीजन बची है। 20 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है जबकि करीब 200 मरीज की स्थित नाजुक बनी हुई है। अगर समय से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हुई तो और जानें जा सकती हैं।

जयपुर गोल्डन अस्पताल में मरीजों की मौत पर ट्वीट करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बेड नहीं हैं, ऑक्सीजन, दवाइयों और टेस्टिंग की कमी है। इस सब के लिए, बीजेपी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। जब स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को बढ़ाने का समय था तो पीएमओ सेल्फ प्रमोशन टूर पर था। दूसरी लहर के लिए वास्तव में तैयारी करने के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया था।

300 से ज्यादा जिंदगी दांव परः बत्रा अस्पताल

ऑक्सीजन की कमी के बारे में बत्रा अस्पताल के MD डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा कि आज सुबह 7 बजे ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। रोज हमें करीब 7000 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है और अभी 500 लीटर ऑक्सीजन भेजी गई है जो कुछ देर ही चलेगी। हालात फिर जस के तस हो गए हैं। 300 से ज्यादा जिंदगी हैं जिसमें 48 आईसीयू में भर्ती हैं और उनकी जिंदगी पर सवाल खड़ा हो गया है। जल्द से जल्द ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए।

दूसरी ओर, बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन का एक टैंकर पहुंच गया है. बत्रा अस्पताल के MD डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा कि अस्पताल को 500 किलोग्राम ऑक्सीजन ट्रक के जरिए पहुंचाई जा रही है, जो ऑक्सीजन मिलने के बाद अगले 1 घंटे के लिए काफी रहेगी।

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतें

गंगाराम-              25
सिग्नस रामा विहार-    2
जयपुर गोल्डन-       25

आपके बता दें कि कोरोना के चलते अस्पतालों में मरीजों की काफी भीड़ है और ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की जान जा रही है। ऐसे में आपात स्थिति में ऑक्सीजन की आपूर्ति की इंतजाम किए जा रहे हैं। ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए रेलवे और वायुसेना की मदद ली जा रही है। इसी के तहत रेलवे की एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस कल बोकारो से रवाना होने के बाद शनिवार की सुबह करीब 6.30 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची। आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर बोकारो से रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस 30,000 लीटर तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन लेकर लखनऊ आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here