UP में जहरीली शराब पीने से 24 की मौत, आबकारी निरीक्षक समेत चार निलंबित

द लीडर : उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं. आंबेडकर नगर, आजमगढ़ और बदायूं में जहरीली शराब पीने से लगातार मौतें हो रही हैं.
आंबेडकर नगर में 16 तो आजमगढ़ में छह लोगों की जान चली गई. बदायूं में भी दो युवकों की मौत हो चुकी है. जबकि अधिकारी मामले को दबाने में लगे हैं. मौतों के आंकड़े को कम दर्शाया जा रहा है. मामले में अंबेडकर नगर के आबकारी निरीक्षक सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है.

अंबेडकर नगर के जैतपुर थाने के मखदूमपुर गांव के सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी राम सुभग चौहान के घर सोमवार शाम को शराब पार्टी हुई थी. इसमें उनके पड़ोसी अमित चौहान, महेश चौहान, जैसराज चौहान और बगल गांव शिवपाल के सोनू चतुर्वेदी ने एक साथ बैठकर शराब पी थी. रात होते-होते अमित चौहान की मौत हो गई, जबकि अन्य की हालत बिगड़ने लगी तो परिवार वाले उन सबको अस्पताल ले गए.
जहरीली शराब पीने से सेवानिवृत्त अधिकारी राम सुभग, महेश चौहान, सोनू चतुर्वेदी और जैसराज चौहान की मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक मखदूमपुर के ही योगेंद्र चौहान, हरीराम और अजीत की भी शराब पीने से हालत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. इसी थाने के चौदहप्राश गांव के रवि और सोहगूपुर के लल्लन सिंह की भी शराब पीने जान चली गई . कटका थाने के महंगीपुर गांव में भी जहरीली शराब से श्याम सिंह की मंगलवार को मौत हो गई थी, जबकि इनके भाई राजेश सिंह और संजय सिंह अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं.
उधर जिलाआजमगढ़ में भी जहरीली शराब पीने से छह लोगों की 48 घंटे के अंदर मौत की नींद सो चुके हैं. मरने वालों में राजेश सोनी (मित्तूपुर), लालता (सौदमा), मुन्ना व पिंटू (राजेपुर), रिंकू निषाद (बलईपुर) व त्रिभुवन (चकिया गांव) शामिल हैं. इसके अलावा मित्तूपुर गांव के रामशेर व उसरहा गांव (अंबेडकर नगर) के रवि निजी अस्पताल में भर्ती हैं। रवि ने बताया कि उन लोगों ने एक दिन पूर्व शराब ठेकेदार मोती से शराब खरीदी थी.
जिला अंबेडकर नगर में मालीपुर थाने के बैरागल गांव के मखंचू मौर्या के घर शादी थी इसमें आए सुलतानपुर जनपद के थाना अखंडनगर के रहने वाले मखंचू के रिश्तेदार राम आशीष मौर्य की शराब पीने से मौत हो गई. , वही गांव बैरागल के निमेष पाल, मालीपुर गांव के राम आशीष और रुकुनपुर के सुदीप मौर्य की भी शराब पीने से मौत हो गई. ये सभी बरात में गए थे. इसी थाने के कुलहियापट्टी गांव के शैलेंद्र राजभर और करमिसिरपुर के खैंचू यादव और जलालपुर कोतवाली के पेठिया गांव के श्यामलाल और मोहम्मद झीनक की भी शराब पीने से मौत की चर्चा है.
जिला बदायूं के दहेमू गांव में अवैध शराब पीने से दो युवकों हरिभानू सिंह और विनीत तोमर की मौत हो गई। सुबह दोनों के स्वजन मौत की वजह शराब बताते रहे, मगर बाद में पुलिस ने एक पीडि़त परिवार से लिखवा लिया कि बु
अंबेडकर नगर के जिलाधिकारी सैमुअल पाल के अनुसार पुलिस ने शराब ठेकेदार मोतीलाल को गिरफ्तार कर लिया. गांव में एक घर से पावर हाउस ब्रांड की शराब की कुछ शीशियां मिलीं हैं। जांच में आजमगढ़ जिले के मित्तूपुर स्थित ठेके से शराब खरीदने की बात सामने आई है.
अधिकारी मामला दबाने में लगे
जहरीली शराब पीने से अलग-अलग जिलों में हुई मौतों के के बाद अधिकारी मामला दबाने में जुटे हुए हैं. अंबेडकर नगर के एसपी आलोक प्रियदर्शी का दावा है कि सिर्फ जैतपुर थाने के मखदूमपुर गांव में जहरीली शराब पीने का मामला जांच में सही मिला है। यहां कुल पांच लोगों की मौत हुई हैं। जबकि आजमगढ़ के जिलाधिकारी राजेश कुमार और एसपी सुधीर कुमार सिंह ने जहरीली शराब पीने से मौत की घटना से इन्कार किया है.

आंबेडकरनगर के आबकारी निरीक्षक सहित चार पर कार्रवाई

जहरीली शराब पीने से आंबेडकरनगर के जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव शिवपाल व मखदूमपुर में लोगों की मृत्यु होने की घटना के बाद को आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप, प्रधान आबकारी सिपाही दीप नारायण तथा सिपाही सर्वेश कुमार व प्रदीप कुमार पिंकू निलंबित कर दिया गया है. अपर आबकारी आयुक्त (प्रशासन) दिव्य प्रकाश गिरि ने बताया कि जांच चल रही है उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…