गुजरात में फिर पकड़ी गई 600 करोड़ की हेरोइन, सितंबर में बरामद हुई थी 20 हजार करोड़ की ड्रग्स

द लीडर : गुजरात के मोरबी इलाके में 120 किलो हेरोइन पकड़ी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 600 करोड़ आंकी जा रही है. इससे पहले 13 सितंबर को गुजरात के ही मुंद्रा बंदरगाह से 3000 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी. जिसकी कीमत 20 हजार करोड़ रुपये तक आंकी गई थी. तीन महीने के अंदर गुजरात में दूसरी बड़ी खेप पकड़े जाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. (Gujrat ATS Caught Heroin)

गुजरात पुलिस के डीजीपी आशीष भाटिया ने 120 किलो हेरोइन पकड़े जाने की पुष्टि की है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने ड्रग्स पकड़ने के मामले में पुलिस की सराहना की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीजीपी ने कहा है कि ये ड्रग्स पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारत में लाई गई है. जिसे आइपीएल मैच के दौरान लाया गया था और सराया में रखा गया. जो तीन आरोपी पकड़े गए हैं, वो पहले भी ड्रग्स के मामले में वांटेड रहे हैं. (Gujrat ATS Caught Heroin)


इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा हिंसा : ग्राउंड रिपोर्ट करने पहुंचीं दो महिला पत्रकारों को असम पुलिस ने हिरासत में लिया, संगीन धाराओं में FIR


 

बता दें कि सितंबर में गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 3000 किलो ड्रग्स की भारी खेप पकड़ी गई थी. जिसको लेकर कई स्थानों पर छापे भी डाले गए. हालांकि ये मुद्​दा मीडिया में उतना चर्चा में नहीं रहा था.

इस बीच अक्टूबर में बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को एक क्रूज से ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया. जो पूरे महीने सुर्खियों में छाया रहा. लेकिन इस बीच गुजरात से फिर ड्रग्स की भारी खेप पकड़ी गई है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने इसको लेकर गुजरात सरकार पर निशाना साधा है. (Gujrat ATS Caught Heroin)

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…