भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 11वां दिन, सीएम हिमंत बिस्वा को बताया शाह के हाथों की कठपुतली

द लीडर हिंदी : राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का आज11वां दिन है. राहुल गांधी की ये यात्रा लगातार हमलों का शिकार हो रही है. फिर चाहे जुबानी हमला हो या फिर तनावी हमला. जिसको लेकर असम के बारपेटा में राहुल गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. बुधवार को यात्रा की शुरुआत के मौके पर राहुल ने कहा, जैसा असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने निर्देश दिया है, मीडिया वैसे ही समाचार दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम हिमंत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों की कठपुतली बने हुए हैं.

राहुल ने पूर्व कांग्रेसी हिमंत बिस्वा को बताया देश का सबसे भ्रष्ट सीएम
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा विगत 14 जनवरी को मणिपुर के थौबल से शुरू हुई थी. पूर्वोत्तर के अलग-अलग इलाकों से गुजरते हुए 11वें दिन असम के बारपेटा पहुंची ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शरीक होने पहुंची जनता से मुखातिब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं.

असम के मुख्यमंत्री का नियंत्रण अमित शाह के हाथों में है
राहुल ने कहा, मीडिया आपको जो कुछ भी बता रही है, यह बिल्कुल वैसा ही है जिसका निर्देश खुद असम के मुख्यमंत्री ने दिया है. कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि असम के मुख्यमंत्री का नियंत्रण गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में है. उन्होंने कहा, अगर सीएम हिमंत अमित शाह के खिलाफ कुछ भी कहने की हिमाकत करेंगे, तो उन्हें भाजपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

लोकसभा चुनाव और 14 राज्यों में 6200 KM से ज्यादा का सफर
बता दें 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले है. जिसको लेकर राहुल गांधी काफी एक्टिव नजर है. इस यात्रा के जरिये राहुल गांधी जनता से रूबरू होंगे. बता दें भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से मुंबई तक चलनी है. राहुल की अगुवाई में निकले कांग्रेस नेता इस दौरान अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क करेंगे.

14 जनवरी को शुरू हुई यात्रा 20 मार्च को खत्म होगी. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक यात्रा के दौरान युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर मौजूद लोगों से बातचीत करने का प्रयास किया जाएगा. पूर्वोत्तर से निकलने के बाद राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी जाएंगे.

राहुल गांधी और कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
गौरतलब है कि राहुल की यात्रा के दौरान सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं सामने आई हैं. असम के मुख्यमंत्री ने सोनितपुर में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल, सोनितपुर में जब राहुल क यात्रा गुजर रही थी, उसी समय कुछ लोग भाजपा का झंडा लेकर राहुल की बस के पास पहुंच गए.

अफरा-तफरी के बीच वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कांग्रेस नेताओं ने उन्हें वापस बस में भेज दिया. भाजपा का दावा है कि राहुल जय श्री राम और पीएम मोदी के नारे सुनकर आपा खो बैठे। दूसरी तरफ कांग्रेस ने हमले के आरोप लगाए हैं. सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

150 दिनों में 4500 किलोमीटर से ज्यादा की राहुल की पदयात्रा
बता दें कि 65 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान राहुल और अन्य कांग्रेस नेता 14 राज्यों और 85 जिलों से गुजरेंगे. भारत जोड़ो यात्रा में पदयात्रा हुई थी. इस बार बस से 6,200 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा. पिछले साल 6 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी.

150 दिनों में 4500 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा के दौरान व्यापक जनसंपर्क अभियान हुआ था.सोशल मीडिया पर भी भारत जोड़ो यात्रा बेहद चर्चित रही थी.

‘न्याय यात्रा’ पर आए दिन हमले
राहुल गांधी की न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू हुई है तब से दिल्लीवालों के इशारों पर उसे असफल करने की कोशिश की जा रही है. मणिपुर से असम पहुंचने के बाद से ‘न्याय यात्रा’ पर आए दिन हमले हो रहे हैं. फिर भी, राहुल गांधी भी उतनी ही हिम्मत से न्याय यात्रा की बैठकों में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के भ्रष्ट शासन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

राहुल गांधी के असम में कदम रखने के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता जगह-जगह न्याय यात्रा के काफिले के सामने बाधाएं पैदा कर रहे हैं. राहुल गांधी की यात्रा के असम में प्रवेश करने से पहले ही मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी थी.

अब तो मुख्यमंत्री सरमा ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को न्याय यात्रा के गुवाहाटी में प्रवेश करने की कोशिश करते ही राहुल गांधी के खिलाफ ‘एफआईआर’ दर्ज करने का आदेश दिया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…