द लीडर। देश में हिंदू मुस्लिम समेत सभी धर्मों के लोगों को समान अधिकार दिए जाते है. इसके साथ ही भारत में हिंदू मुस्लिम मिलकर रहते हैं. लेकिन अब जाति और धर्म के आधार पर लोग एक दूसरे के दुश्मन बनते जा रहे हैं. बता दें कि, बेंगलुरु के बेलगावी में रेलवे ट्रैक पर 28 सितंबर को एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ था. बताया जा रहा है कि, अंतर-धार्मिक संबंधों के चलते युवक की हत्या की गई थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि, अरबाज आफताब मुल्ला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित जांच से पता चला है कि, यह हत्या का मामला है.
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri Violence : सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार से पूछा कि क्या आरोपी आम आदमी होता तो उसे भी इतनी छूट मिलती?
अरबाज आफताब मुल्ला की हत्या के मामले में 10 गिरफ्तार
इस मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए बेलगावी जिला पुलिस ने 24 साल के अरबाज आफताब मुल्ला की हत्या के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में अरबाज की प्रेमिका के माता-पिता भी शामिल हैं. उन्होंने अपनी बेटी के साथ रिलेशनशिप में होने के कारण अरबाज की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को रखा था. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पुंडलिका महाराज, कुथाबुद्धिन अल्लाहबख्श, सुशीला ईरप्पा, मारुति प्रह्लाद, मंजूनाथ ठुकाराम, गणपति ज्ञानेश्वर, ईरप्पा बसवन्नी कुंभारा, प्रशांत कलप्पा, प्रवीण शंकर और श्रीधर महादेव डोनी के रूप में हुई है.
युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था
बता दें कि, अरबाज 27 सितंबर को लापता हो गया था. उसका क्षत-विक्षत शव अगले दिन खानापुरा के पास एक रेलवे ट्रैक पर मिला था. उसकी मां नजीमा शेख ने आरोप लगाया कि, एक हिंदू लड़की के साथ रिश्ते की वजह से उसकी हत्या की गई. बेलगावी जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) लक्ष्मण निंबर्गी ने कहा कि, अरबाज की प्रेमिका के माता-पिता ईरप्पा और सुशीला ईरप्पा ने अरबाज को मारने के लिए लोगों को हायर किया था. मुख्य आरोपी पुंडलिका ने टीम बनाकर अरबाज का मर्डर किया.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव : गढ़वाल क्षेत्र में AAP को बड़ा झटका, विनोद कप्रवाण ने एक बार फिर थामा भाजपा का दामन
अंतर-धार्मिक संबंधों के चलते की गयी हत्या
पुलिस के मुताबिक, 26 सितंबर को पुंडलिका महाराज के कहने पर अरबाज और उसकी मां खानापुर गए थे. जहां अरबाज और उसकी मां को लड़की से अंतर-धार्मिक संबंधों के चलते गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. उन्होंने अरबाज के फोन से लड़की की सभी तस्वीरें हटा दीं और उसका सिम कार्ड तोड़ दिया. 28 सितंबर को, पुंडलिका ने, लड़की के माता-पिता द्वारा अरबाज को खत्म करने के लिए उसे भुगतान करने के बाद अरबाज को बुलाया. पुलिस ने कहा कि, अरबाज के पहुंचने पर पुंडलिका और उसकी टीम ने उसके पैसे और अन्य सामान लूट लिए और हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
बेलगावी के आजम नगर का रहने वाला अरबाज सिविल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट था और बेलगावी शहर में कार डीलर के तौर पर काम करता था. 28 सितंबर को उसका शव मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने शुरू में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम में सिर पर छुरा घोंपने की बात सामने आई, जिससे पता चलता है कि अरबाज की हत्या की गई है. पुलिस अधीक्षक (रेलवे) सिरी गौरी ने कहा कि पीड़ित की मां द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद, उन्होंने आईपीसी 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया. मामले को आगे की जांच के लिए बेलगावी जिला पुलिस को ट्रांसफर कर दिया जाएगा क्योंकि मौत ट्रेन की चपेट में आने से नहीं हुई थी.
यह भी पढ़ें: 96 साल पहले इस्लाम के बारे में मुंशी प्रेमचंद की लिखी यह बात, जिसे ज्यादातर मुसलमान भी नहीं जानते