10 एडिशनल जज बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज, विधि मंत्रालय से पत्र जारी

द लीडर : इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 एडिशनल जज फुल-फ्लैश जज बन गए हैं. बुधवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया है. इसमें एडिशनल जज अली जामिन, विपिन चंद्रा दीक्षित, शेखर कुमार यादव, रवि नाथ तिवारी, दीपक वर्मा, गौतम चौधरी, शमीम अहमद, दिनेश पाठक, मनीष कुमार और सुमति गोपाल जज नियुक्त हुए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आदेश पर विधि विभाग के संयुक्त सचिव राजेंद्र कश्यप ने ये पत्र जारी किया है.

जिसमें कहा गया है कि अपना कार्यभार ग्रहण करने के दिन से ही उनका कार्यकाल प्रारंभ हो जाएगा. इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के अलावा 160 पद हैं. जबकि वर्तमान में कुल 95 जज सेवारत हैं. इसमें 65 न्यायाधीश इलाहाबाद हाईकोर्ट में, जिनमें 12 एडिशन जज के रूप में कार्यरत हैं. वहीं, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 30 न्यायाधीश हैं.

दो दिन पहले ही विधि मंत्रालय ने सात सात नए एडिशनल जजों की नियुक्ति की थी. इसमें मुहम्मद असलम, अनिल कुमार ओझा, साधना रानी ठाकुर, नवीन अग्रवाल, सय्यद आफताब हुसैन रिजवी, अनिल त्यागी और अजय कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।

मुस्कान की मां ने खोले राज, बोलीं- हमारी बेटी ही बदतमीज थी, सौरभ करता था ब्लाइंड लव

यूपी के मेरठ में मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ के पहले 15 टुकड़े किए. फिर उसके शव की सीमेंट से ड्रम में चिनाई कर दी थी.