
द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली से एक अमानवीय घटना सामने आई है. जहां सड़क हादसे में मौत के बाद लाश की जेब से किसी ने मदद के बहाने सवा लाख रुपये निकाल लिए. पुलिस ने हादसे के साथ ही रुपये निकालने वाले की तलाश शुरू कर दी है.
पीलीभीत में गजरौला कस्बा के रहने वाले 32 साल के कमल गुप्ता की मोबाइल शॉप है. उनके बहनोई बरेली के एक अस्पताल में भर्ती हैं. बहनोई के इलाज के लिए कमल सोमवार रात सवा लाख रुपये लेकर बाइक से बरेली के लिए घर से निकले थे.
बरेली-पीलीभीत हाईवे पर रिठौरा से दो-तीन किलोमीटर आगे बोलेरो कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमल को अस्पताल भिजवाया, लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी. घटना की जानकारी कमल के परिजनों को मिली तो वे भी बरेली पहुंच गए.
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद कमल के रिश्तेदार दीपक गुप्ता ने बताया कि कमल बहनोई के इलाज के लिए सवा लाख रुपये लेकर बाइक से बरेली निकले थे. रास्ते में हादसे के दौरान उनकी मौत हो गई. जो रकम लेकर बरेली आ रहे थे, वो किसी ने निकाल ली. परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो उसने जांच शुरू कर दी है कि हादसे के बाद सवा लाख रुपये कहां गए.
परिजनों के मुताबिक, कमल के भाई की भी छह महीने पहले हार्टअटैक से मौत हो गई थी. अब दूसरे भाई की भी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मां चमेली देवी का हादसे के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है. कमल दो भाई और एक बहन में सबसे छोटे थे. फिलहाल, पुलिस ने बोलेरो कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.