साउथ अफ्रीका से नस्लभेद की शर्मनाक तस्वीर आई सामने, देखिए वीडियो

The leader Hindi: साउथ अफ्रीका में नस्लभेद को बढ़ावा देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां दो अश्वेत नाबालिगों को व्हाइट यानी श्वेत लोगों के लिए बनाए गए पूल में तैरने पर पीटा गया। लोकल न्यूज वेबसाइट के मुताबिक साउथ अफ्रीका के फ्री स्टेट में रिसोर्ट मेसलस्पूर्ट में एक अश्वेत परिवार क्रिसमस की छुट्टी मनाने के लिए गया था। जहां कुछ श्वेत आदमियों ने मिलकर 18 और 13 साल के नाबालिगों को स्विमिंग पूल में घुसने से मना कर दिया। उन्हें थप्पड़ मारे गए और गला दबाया।पूरी घटना की जानकारी लोकल पुलिस को दी गई। लेकिन, उनके रिजॉर्ट पहुंचने से पहले सभी अपराधी वहां से भाग गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी 13 साल के लड़के को थप्पड़ मार रहा है।


क्या कोरोना की वजह से न्यू ईयर के सभी प्लान करने होंगे कैंसल? जानिए अबतक की अपडेट


जैसे ही वो पूल से बाहर आने की कोशिश करता है तो उसे दोबारा पूल में ही धक्का दे देता है। इसके बाद वही आदमी दूसरे 18 साल के अश्वेत लड़के का गला दबाने की भी कोशिश करता है। पुलिस अधिकारी ब्रिगेडियर मोटांटसी मखायल ने कहा है कि इस मामले की जांच हो रही है। दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। जिस परिवार के साथ यह घटना हुई उसने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। लड़कों की बहन ने यह वीडियो पोस्ट किया। ट्वीट में कहा गया है कि वो क्रिसमस की छुट्टी मनाने के लिए रिजॉर्ट गए थे जहां उनके साथ इस तरह से नस्लभेद किया गया।

 

ये भी पढ़े:

तुनिषा सुसाइड मामले में रोज आ रहे नए अपडेट, मरने से पहले आखिरी 15 मिनट शीजान से हुई थी बात

 

 

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.