द लीडर : ईरान की शायरा-शाहरूख हैदर की नज्म है-”मैं एक शादीशुदा औरत हूं.” नज्म रौंगटे खड़े करती है. इसे हर लड़की और औरत को कम से कम एक बार तो जरूर पढ़ना चाहिए. ये जानने के लिए ही सही कि, दुनिया के बाकी हिस्से में औरतों का क्या हाल है! इस हकीकत पर मुत्मईन होकर कि, संसार की हर औरत का हाल कमोबेश एक जैसा ही है. ये नज्म कम बल्कि एक तहरीर है औरत की, मर्दवादी समाज के खिलाफ. जिसमें सरहदों की हदें मायने नहीं रखती. हर मुल्क की सीमाओं में औरतों की चीखें गूंजती हैं. अंधेरा ही नहीं बल्कि दिन का उजाला भी डराता है. (I AM Marred Women)
अपने यहां का हाल देख लीजिए. हर रोज गैंगरेप की खबरें, दुष्कर्म के बाद हत्या और छेड़खानियां आम हैं. क्या वजह है जो उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष बेवी रानी मौर्य को यूपी में एक सभा के दौरान महिलाओं को ये हिदायत देनी पड़ गई कि, 5 बजे यानी शाम ढलने के बाद औरतें अपनी शिकायत लेकर थाने न जाएं.
इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा में हिंदुत्वादी संगठनों का तांडव, मुसलमानों के खिलाफ हिंसा-मस्जिदों में तोड़फोड़
नज्म पढ़िए. अंदाजा लगा पाएंगे कि ये महज ईरान की मर्ज नहीं है. बल्कि अपने गांव-शहर, राज्य और देश की औरतों की स्थिति को शायरा शाहरूख हैदर की सोच से तौलकर देखिए. परिणाम झुंझलाने वाला होगा. (I AM Marred Women)
“मैं एक शादीशुदा औरत हूं!”
मैं एक औरत हूं
ईरानी औरत
रात के आठ बजे हैं
यहां ख़याबान सहरूरदी शिमाली पर
बाहर जा रही हूं रोटियां ख़रीदने
न मैं सजी धजी हूं
न मेरे कपड़े ख़ूबसूरत हैं
मगर यहां
सरेआम
ये सातवीं गाड़ी है…
मेरे पीछे पड़ी है
कहते हैं
शौहर है या नहीं
मेरे साथ घूमने चलो
जो भी चाहोगी तुम्हें ले दूंगा.
यहां तंदूरची है…
वक़्त साढ़े आठ हुआ है
आटा गूंध रहा है
मगर पता नहीं क्यों
मुझे देखकर आंख मार रहा है
नान देते हुए
अपना हाथ
मेरे हाथ से मिस कर रहा है!!
ये तेहरान है…
सड़क पार की तो
गाड़ी सवार मेरी तरफ आया,
क़ीमत पूछ रहा है,
रात के कितने ?
मैं नहीं जानती थी
रातों की क़ीमत क्या है!!
ये ईरान है…
मेरी हथेलियां नम हैं
लगता है बोल नहीं पाऊंगी
अभी मेरी शर्मिंदगी और रंज का पसीना
ख़ुश्क नहीं हुआ था कि घर पहुंच गई.
इंजीनियर को देखा…
एक शरीफ़ मर्द
जो दूसरी मंज़िल पर
बीवी और बेटी के साथ रहता है
सलाम…
बेगम ठीक हैं आप ?
आपकी प्यारी बेटी ठीक है ?
वस्सलाम…
तुम ठीक हो? ख़ुश हो ?
नज़र नहीं आती हो ?
सच तो ये है
आज रात मेरे घर कोई नहीं
अगर मुमकिन है तो आ जाओ
नीलोफ़र का कम्प्यूटर ठीक कर दो
बहुत गड़बड़ करता है
ये मेरा मोबाइल है
आराम से चाहे जितनी बात करना
मैं दिल मसोसते हुए कहती हूं
बहुत अच्छा अगर वक़्त मिला तो ज़रूर!!
ये सरज़मीने-इस्लाम है
ये औलिया और सूफ़ियों की सरज़मीन है
यहां इस्लामी क़ानून राइज हैं
मगर यहां जिन्सी मरीज़ों ने
मादा ए मन्विया (वीर्य) बिखेर रखा है.
न दीन न मज़हब न क़ानून
और न तुम्हारा नाम हिफ़ाज़त कर सकता है.
ये है
इस्लामी लोकतंत्र…
और मैं एक औरत हू.
मेरा शौहर
चाहे तो चार शादी करे
और चालीस औरतों से मुताअ
मेरे बाल
मुझे जहन्नुम में ले जाएंगे
और मर्दों के बदन का इत्र
उन्हें जन्नत में ले जाएगा
मुझे कोई अदालत मयस्सर नहीं
अगर मेरा मर्द तलाक़ दे
तो इज़्ज़तदार कहलाए
अगर मैं तलाक़ मांगू
तो कहें
हद से गुज़र गई, शर्म खो बैठी.
मेरी बेटी को शादी के लिए
मेरी इजाज़त की दरकार नहीं
मगर बाप की इजाज़त लाज़िमी है.
मैं दो काम करती हूं.
वह काम से आता है आराम करता है
मैं काम से आकर फिर काम करती हू.
और उसे
सुकून फ़राहम करना मेरा ही काम है.
मैं एक औरत हूं…
मर्द को हक़ है कि मुझे देखे
मगर ग़लती से अगर
मर्द पर मेरी निगाह पड़ जाए
तो मैं आवारा और बदचलन कहलाऊं.
मैं एक औरत हूं…
तमाम पाबंदी के बाद भी औरत हूं
क्या मेरी पैदाइश में कोई ग़लती थी ?
या वो जगह ग़लत थी जहां मैं बड़ी हूई ?
मेरा जिस्म
मेरा वजूद
एक आला लिबास वाले मर्द की सोच और
अरबी ज़बान के चंद झांसे के नाम बिका हुआ है.
अपनी किताब बदल डालूं
या यहां के मर्दों की सोच
या कमरे के कोने में क़ैद रहूं ?
मैं नहीं जानती…
मैं नहीं जानती
कि क्या मैं दुनिया में
बुरे मुक़ाम पर पैदा हुई हूं
या बुरे मौके पर पैदा हुई हूं.