बरेली में बदमाश को गोली लगी,लेकिन दारोगा को छूकर निकली

0
12

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच एक और मुठभेड़ हुई है. गश्त पर निकली इज़्ज़तनगर पुलिस ने सिद्धार्थ नगर में केंद्रीय विद्यालय के पास स्कूटी सवार बदमाशों को टोका तो उन्होंने फायर झोंक दिया. गोली दारोग़ा मुकेश चौहान की बाईं कनपटी को छूती हुई निकल गई. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो एक बदमाश के टख़ने में लगी है…