श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, 7 दिन के अंदर राष्ट्रपति पद पर होगी नई नियुक्ति

THE LEADER HINDI:श्रीलंका में लंबे समय से आर्थिक संकट बना हुआ है। जिसके चलते वहां के राष्ट्रपति गोताबया राजपक्षे देश से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक वे सिंगापुर पहुंच गए हैं। जहां पहुंचने के बाद ईमेल के जरिए उन्होंने राष्ट्रपति पर से इस्तीफा दिया है। ईमेल मिलने पर स्पीकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। साथ ही स्पीकर ने कहा है कि सात दिन के अंदर ही नए राष्ट्रपति घोषित किए जाएंगे। सूचना मिली है कि श्रीलंका के स्पीकर सभी दलों के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

आपको बता दे श्रीलंका संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धन ने गोताबाय के इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा की। गुरुवार रात सिंगापुर के श्रीलंका के उच्च आयोग के माध्यम से राजपक्षे का इस्तीफा मिला था लेकिन महिंदा यापा कानूनी औपचारिकताओं के बाद आधिकारिक घोषणा करना चाहते थे। अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे नए राष्ट्रपति के चुने जाने तक पर का कार्यभार संभालेंगे।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.