26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी पाकिस्तान में गिरफ्तार

0
497
(Mumbai Terror Attack Lakhvi)
फोटो, साभार-एपी

द‍ लीडर : पाकिस्तान के आतंकवादरोधी दस्ते ने आतंकियों को वित्तपोषण के आरोप में 26/11 के मुंबई हमलों के मास्टर माइंड और लश्कर ए तैयबा के मौजूदा सर्वोच्च कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी को गिरफ्तार किया है।

मुंबई हमले के मामले में 2015 से जमानत पर चल रहे लखवी को अलग-अलग व्यवसायों के माध्यम से आतंकवादियों को वित्तीय मदद देने का दोषी पाया गया है।

काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने लखवी की गिरफ्तारी के स्थान का उल्लेख नहीं किया।

सीटीडी के प्रवक्ता ने कहा कि सीटीडी पंजाब के खुफिया ऑपरेशन के बाद लश्कर चीफ को पकड़ा गया। मामले की सुनवाई अब लाहौर में आतंकवाद निरोधक अदालत (एटीसी) में होगी।

इससे पहले 11 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लखवी और पाकिस्तानी परमाणु इंजीनियर महमूद सुल्तान बशीरुद्दीन के लिए ‘बुनियादी खर्च’ की मंजूरी दी थी। दोनों को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों के रूप में सूचीबद्ध किया है।

महमूद सुल्तान एक बार पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग में अलकायदा चीफ ओसामा बिन लादेन के साथ बैठक के लिए आया था। सुल्तान को पाकिस्तान के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार सितारा-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया चुका है।


इमरान खान बीजिंग पर फिदा, बोले- दुनिया में जिस देश से सीख सकते हैं, वह चीन है


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here