थूकने का विरोध करने पर पीटकर युवक की हत्या

द लीडर हिन्दी: मुुंबई से सटे ठाणे के डोंबिवली इलाके में चौकाने वाली एक वारदात हुई। जिसमें शरीर पर थूकने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की लात-घूसों से बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसमें घायल युवक की मौत हो गई।

इस संबंध में पुलिस ने विष्णुनगर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम कैफ खान है। मृतक युवक का नाम विजय पटवा है।
जानकारी के मुताबिक विजय पटवा दो दिन पहले राजू नगर इलाके में बाइक चला रहा था। इस दौरान सड़क पर चल रहे कैफ खान ने थूक दिया। थूक विजय पटवा के शरीर पर गिरा। विजय पटवा ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी की कैफ खान ने विजय पटवा की लात-घूसों से पिटाई कर दी।

जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई। गंभीर रूप से घायल विजय मौके पर बेहोश हो गए। उसको अस्पाल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस निरीक्षक राहुल खिल्लारे ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.