थूकने का विरोध करने पर पीटकर युवक की हत्या

द लीडर हिन्दी: मुुंबई से सटे ठाणे के डोंबिवली इलाके में चौकाने वाली एक वारदात हुई। जिसमें शरीर पर थूकने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की लात-घूसों से बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसमें घायल युवक की मौत हो गई।

इस संबंध में पुलिस ने विष्णुनगर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम कैफ खान है। मृतक युवक का नाम विजय पटवा है।
जानकारी के मुताबिक विजय पटवा दो दिन पहले राजू नगर इलाके में बाइक चला रहा था। इस दौरान सड़क पर चल रहे कैफ खान ने थूक दिया। थूक विजय पटवा के शरीर पर गिरा। विजय पटवा ने इसका विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ी की कैफ खान ने विजय पटवा की लात-घूसों से पिटाई कर दी।

जिससे क्षेत्र में खलबली मच गई। गंभीर रूप से घायल विजय मौके पर बेहोश हो गए। उसको अस्पाल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस निरीक्षक राहुल खिल्लारे ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.