हाथरस सत्संग कांड में योगी सरकार का बड़ा एक्शन, एसडीएम समेत 6 अफसर किये सस्पेंड

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाथरस मामले में बड़ा एक्शन लिया. एसडीएम, सीओ (क्षेत्राधिकारी) समेत छह अफ़सरों को निलंबित कर दिया है.सरकार ने एसआईटी की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की. एसआईटी ने सोमवार रात सीएम योगी को 900 पेज की रिपोर्ट सौंपी थी.जिसके बाद आज योगी सरकार ने सख्त एक्शन लेते हुए एसडीएम समेत 6 अफसर सस्पेंड कर दिये.बतादें यूपी सरकार की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि हाथरस सत्संग हादसे की जांच के लिए बनी एसआईटी की रिपोर्ट के बाद ये कार्रवाई की गई है. रिपोर्ट में हादसे के लिए किसी साज़िश से इनकार नहीं किया गया है. इसमें ये भी कहा कि आयोजकों की लापरवाही से हादसा हुआ.

आयोजन में बड़ी संख्या लोगों को बुलाया गया लेकिन उनके लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक़, स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आयोजन को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस बारे में ठीक से जानकारी नहीं दी. हादसे की गहन जांच के लिए न्यायिक आयोग भी अपनी कार्यवाही शुरू कर चुका है. दो जुलाई को हाथरस के सिकन्द्राराऊ इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने से 125 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद सरकार ने इसकी जांच के लिए एसआईटी बनाई थी.बताते चले कि हाथरस कांड की 900 पेज की रिपोर्ट SIT ने यूपी सरकार को सौंपी थी. इसे CM योगी के सामने रखा गया. एसआईटी ने 150 अफसरों-कर्मचारियों और पीड़ित परिवारों के बयान दर्ज किए थे. वही एसआईटी ने आयोजकों को हादसे का दोषी माना है और जिम्मेदार अफसरों की लिस्ट भी तैयार की गई. सीएम ने हादसे के 24 घंटे में रिपोर्ट तलब की थी. हालांकि SIT ने जांच पूरी करने में 6 दिन लगा दिए.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…