पेपर लीक मामले पर घिरी योगी सरकार : अखिलेश यादव बोले भाजपा सरकार पेपर माफिया पर कागज का ही बुलडोजर चलवा दे…

द लीडर। उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा को रद्द कर दिया है। पेपर लीक होने की आशंका के बीच यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा को टालने का फैसला किया है, जिसका आयोजन बाद में किया जाएगा।

वहीं पेपर लीक के बाद विपक्ष सरकार पर सवाल उठाने लगी है। समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है। वहीं, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा है कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

कागज का ही बुलडोजर चलवा दे सरकार: अखिलेश

यूपी में पेपर लीक की आशंका की वजह से अंग्रेजी का पेपर रद्द होने पर अखिलेश यादव  ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है.


यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन 24 जिलों में अंग्रेजी की परीक्षा हुई रद्द : बलिया में DIOS सस्पेंड, STF करेगी जांच


युवा कह रहे हैं कि रोजगार देने में नाकाम भाजपा सरकार जानबूझकर किसी परीक्षा को पूर्ण नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार अपने इन पेपर माफियाओं पर दिखाने के लिए सही, कागज का ही बुलडोजर चलवा दे.’

कांग्रेस ने भी बोला जोरदार हमला

पेपर लीक मामले में कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंटर अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होना सरकार की अक्षमता का परिचायक है।

केवल चुनाव जीतने से सरकार नहीं चला करती हैं। उसके लिए मजबूत इच्छाशक्ति का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भाजपा के अक्षम नेतृत्व के कारण युवाओं का भविष्य खतरे में है।


यह भी पढ़ें : योगी सरकार ने बाबर हत्याकांड को गंभीरता से लिया : पीड़ित परिवार से CM योगी ने की फोन पर बात, कहा – नहीं बचेंगे आरोपी


indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…