डॉ कफील खान को योगी सरकार ने किया बर्खास्त : प्रियंका गांधी ने बताया नफरती एजेंडा

0
431

द लीडर | बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कफील खान को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। 2017 में ऑक्सिजन की कमी से 60 बच्चों की मौत के मामले में उन्हें निलंबित किया गया था। अब सरकार ने उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की है। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अगस्त 2017 को ऑक्सिजन की कमी से कई बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले ने सियासी तूफान ला दिया था। कुछ महीने पहले ही सत्ता में आई योगी आदित्यनाथ सरकार चौतरफा घिर गई थी।

प्रियंका गांधी ने कहा – न्याय की लड़ाई में साथ है कांग्रेस

प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “योगी सरकार द्वारा डॉ. कफील खान की बर्खास्तगी दुर्भावना से प्रेरित है। नफरती एजेंडा से प्रेरित सरकार उनको प्रताड़ित करने के लिए ये सब कर रही है। लेकिन सरकार को ध्यान रखना चाहिए कि वो संविधान से ऊपर नहीं है। कांग्रेस पार्टी डॉ कफील की न्याय की लड़ाई में उनके साथ है और हमेशा रहेगी।”


यह भी पढ़े –सपा नेता की दबंगई से परेशान परिवार, घर पर लगाया ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर…


बीआरडी हॉस्पिटल में हुई थी 60 से ज्यादा बच्चों की मौत

बता दें कि अगस्त, 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद डॉ. कफील खान को निलंबित कर दिया गया था और जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया था।

22 अगस्त 2017 को किए गए थे सस्पेंड

तमाम विवादों के बाद 22 अगस्त 2017 को डॉ. कफील खान को प्रथम दृष्टया आरोपी मानते हुए निलंबित कर दिया गया था। उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई थी। सस्पेंशन के बाद डॉ. कफील को डीजीएमई के दफ्तर से अटैच कर दिया गया था।

लोक सेवा आयोग ने किया बर्खास्त

विभागीय जांच की रिपोर्ट लोक सेवा आयोग को भेजी गई। आयोग ने डॉ. कफील को बर्खास्त कर दिया। इस संबंध में आयोग से चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर कफील के बर्खास्त होने की जानकारी दी।

कोर्ट जाएंगे कफील खान

बर्खास्त किए जाने के मामले में डॉ. कफील ने कहा कि उनका केस हाई कोर्ट में पेंडिंग है। कोर्ट ने 7 दिसंबर को तारीख दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है। वह बर्खास्तगी के खिलाफ कोर्ट में अपील करेंगे। विभागीय जांच की रिपोर्ट लोक सेवा आयोग को भेजी गई है। आयोग ने डॉक्टर कफील को बर्खास्त कर दिया है।


यह भी पढ़े –तमिलनाडु में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त : 9 जिलों में रेड अलर्ट, अब तक 12 की मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here