यूपी में शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी पर योगी सरकार ने सुना दिया ये बड़ा फैसला- पढ़ें पूरी खबर

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी स्थगित दर्ज करने की व्यवस्था को फिलहाल के लिये स्थगित कर दिया गया है.वही सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद यह आदेश दिया. एक कमेटी गठित की जाएगी. वह कमेटी शिक्षकों की समस्याओं को सुनेगी और समाधान का रास्ता भी निकालेगी.दरअसल मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ शिक्षक संगठनों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. अब एक कमेटी का गठन होगा जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षाविद भी होंगे और फिर इसे लागू किया जाएगा.बता दें कि बीती आठ जुलाई से डिजिटल हाजिरी व्यवस्था लागू की गई थी और तब से शिक्षक लगातार इसका विरोध कर रहे थे.

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा और उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने सरकार के इस निर्णय पर खुशी जताई है.वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को शिक्षकों की समस्या का हल ढूढ़ने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षकों से संवाद स्थापित करें और उनकी समस्याएं सुनकर शासन को भेजें ताकि उनका समाधान किया जा सके.आपको बतादें कि योगी सरकार ने प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए थे.

इस मामले पर जमकर राजनीति हो रही थी. जिसपर फिलहाल के लिये ब्रेक लग गया है. गौरतलब कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षक पिछले एक हफ्ते से लगातार इसके विरोध में आंदोलनरत थे. विपक्षी दल भी शिक्षकों का पक्ष में खड़े रहे. पहले सपा और कांग्रेस ने उनकी आवाज उठाई थी.वही आज मंगलवार को बसपा प्रमुख मायावती ने भी बयान द‍िया था.मायावती ने अपनी पोस्ट में लिखा, बिना तैयारी शिक्षकों पर ऑनलाइन हाजिरी को थोपा जाना ठीक नहीं है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।