महिला आरक्षण बिल लोक सभा मे हुआ पेश, विपक्ष ने काटा हंगामा

0
113

Women’s Reservation Bill: आज से नई संसद भवन में कामकाज शिफ्ट हो गया है प्रधानमंत्री सभी सांसदों के साथ पुरानी संसद से नई संसद तक पैदल मार्च करके पहुंचे। इस दौरान महिला आरक्षण को लेकर संसद में पीएम मोदी ने कहा कि महिला आरक्षण को लेकर संसद ने पहले भी प्रयास हुए हैं। आज हमारी सरकार संविधान संशोधन बिल पेश करने जा रही है। जिससे लोकसभा और विधानसभा में महिला को आरक्षण मिलेगा जब यह बिल कानून बनेगा तो इसकी ताकत और बढ़ जाएगी। मैं दोनों सदन के सांसदों से अपील करता हूं कि यह सब की सहमति से पारित हो आज महिला हर एक एरिया में आगे जा रही है नीति निर्माण में महिलाओं की भूमिका होनी चाहिए।

 

महिला आरक्षण बिल संसद में हुआ पेश

इसके बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने नई संसद की लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया पीएम मोदी ने इस बिल को नारी शक्ति अधिनियम नाम दिया है। वहीं कांग्रेस और विपक्ष नेता लोकसभा में हंगामा काट रहे हैं वहीं लोकसभा में नारी शक्ति वंदन बिल पेश कर दिया गया है। उधर विपक्ष का हंगामा शुरू हुआ तो विपक्ष का कहना है कि बिना बिल को सर्कुलेट किए हुए पेश कैसे कर दिया गया। जिस पर कानून मंत्री ने कहा कि बिल वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है बिल्कुल जब सदन में इंट्रोड्यूस कराया जाता है तो पहले कॉपी को सांसदों को देना जरूर जाता है विपक्ष इसी बात पर सवाल उठा रहा है।

 

लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

बता दे कि संविधान का 128 वां संशोधन विधेयक लोकसभा में प्रस्तुत किया जा चुका है कल तक के लिए लोकसभा स्थगित कर दी गई है और संसद में नारी शक्ति वंदना अधिनियम बिल पेश होने के बाद राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन यादगार और ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि सदन देश को नहीं दिशा देने का काम करेंगे नहीं सांसद सिर्फ नई बिल्डिंग नहीं बल्कि नहीं शुरुआत है और इस काम की रफ्तार में एक बदलाव लाना है।

 

ये भी पढ़ें- लखनऊ में बीजेपी और आरएसएस की समन्वय बैठक, सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे शामिल