WOMEN’S DAY SPECIAL – संसद में 50 फीसदी महिला आरक्षण की मांग

0
307

लखनऊ | अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आज संसद के बजट सत्र के दौरान शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई महिला सांसदों ने संसद में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण की मांग की. महिलाओं के मुद्दों पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं के हित में बहुत काम हुए. वहीं कांग्रेस ने कहा कि राजीव गांधी ने भी देश की महिलाओं के लिए काफी काम किया था.

आज सदन की कार्यवाही में सबसे पहले महिलाओं को बोलने का मौका दिया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद सरोज पांडे ने कहा कि मोदी राज में महिलाएं सशक्त हुई हैं. वहीं, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘’24 साल पहले हमने संसद में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रस्ताव रखा था. आज 24 साल बाद हमें संसद और विधानसभा में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देना चाहिए.’’

यह भी पढ़े – कांग्रेस पेट्रोल डीज़ल महंगाई की चर्चा से पीछे हटने को नहीं तैयार – राज्यसभा में बवाल

संसद में बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने भ्रूण हत्या और तीन तलाक़ जैसे मुद्दे उठाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाएं सशक्त हुई हैं. मोदी ने बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ शुरू किया, जिससे महिलाओं की स्थिति सुधरी है.

आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here