Haj 2021 : 24 घंटे के अंदर सऊदी के 4.50 लाख नागरिकों ने किए हज आवेदन

0
557
24 Hours 4.50 Lakh Saudi Citizens Applied For Haj

द लीडर : इस साल 2021 की हज यात्रा रद होने के 24 घंटे के अंदर करीब 4.50 लाख सऊदी नागरिकों ने हज करने की इच्छा जाहिर की है. सऊदी के हज और उमरा मंत्रालय ने अगली 23 जून तक पंजीकरण के लिए वेबसाइट खोल रखी है. जिसमें सिर्फ सऊदी के लोग ही हज आवेदन कर सकेंगे.

15 जून को सऊदी सरकार ने औपचारिक रूप से ये ऐलान किया था कि 2021 की हज यात्रा रद की जाती है. पिछले साल की तरह इस बार भी केवल सऊदी के सीमित लोग ही हज करेंगे.

हरमैन शरीफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को पहले दिन किंगडम के अंदर से हज के लिए 4.50 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं. दरअसल, हर साल दुनिया भर से करीब 20 लाख आजमीन हज यात्रा पर सऊदी पहुंचे थे. लेकिन पिछले दो साल से हज पर यात्रा ठहरी है. उसका कारण संक्रमण है.


#Hajj 2021: सऊदी अरब ने जारी की हज गाइडलाइन, सिर्फ इन मुसलमानों को मिलेगा मौका

 

हरमैन शरीफ की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमराह मंत्रालय ने हज की गाइडलाइन भी जारी की है. जिसके अंतर्गत उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने पिछले पांच सालों में एक बार भी हज नहीं किया है. इसके सािा महिलाओं को भी प्रॉइरिटी में रखा गया है. 50 साल से अधिकम उम्र वालों को भी हज में वरीयता दी जाएगी. ऐसे करीब 60 हजार लोगों को चुना जाएगा.

Haj Pilgrimage Of 2021 Canceled

2021 में हज के लिए भारत से करीब 60 हजार लोगों ने आवेदन किए थे. मंगलवार को हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि सऊदी के फैसले के बाद ये सारे आवेदन निरस्त किए जाते हैं.


#Hajj 2021: महिलाएं अब बिना महरम कर सकती हैं हज, सऊदी अरब ने दी मंजूरी


 

हज के लिए भारत से ही करीब 2 लाख आजमीन जाते रहे हैं. पिछले साल भी हज के लिए आवेदन हुए थे, लेकिन बाद में उन्हें निरस्त कर दिया गया था. इस बार संक्रमण के कारण आवेदकों की संख्या में अप्रत्याशित कमी आई थी. हालांकि उन्हें भी मौका नहीं मिल पाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here