द लीडर हिंदी: उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. पहाड़ से लेकर मैदान तक जमा देने वाली कड़ाके की ठंड पढ़ रही है. लोगों का हाल बेहाल है. कई राज्यों में स्कूल बंद है.कल कोहरे की वजह से विजिबिलिटी रही बेहद कम. घने कोहरे के साथ भीषण शीतलहर ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. कोहरे का कोहराम इतना मचा रखा है जिससे यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है.कड़ाके की ठंड से राजधानी दिल्ली कंपकंपा रही.
जिसकी वजह से दिल्ली में 380 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है, 35 उड़ानों को रद्द करना पड़ा जबकि 125 ट्रेनें विलंब से चलीं. हरियाणा के महेंद्रगढ़ और पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर में ठंड का सितम देखने को मिला.यहां का पारा शून्य से नीचे चला गया. और कई शहरों में भी ऐसा ही हाल रहा.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में अगले पांच दिन घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है. मैदानी इलाकों में दो दिन भीषण ठंड पड़ सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत को पांच दिन शीतलहर से निजात नहीं मिलेगी. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में प्रचंड शीतलहर का प्रकोप भी रह सकता है.
देश के छह मेट्रो एयरपोर्ट पर वॉर रूम बनाने की तैयारी
मौसम विभाग का कहना है कि लोगों को अभी सर्दी और कोहरे से राहत के लिए इंतजार करना पड़ेगा. वही कोहरे में उड़ानें प्रभावित होने से दुखी यात्रियों की परेशानी कम करने व हाल की अप्रिय घटनाओं के दोहराव से बचने को उड्डयन मंत्रालय ने देश के छह मेट्रो एयरपोर्ट पर वॉर रूम स्थापित करने का निर्देश दिया है.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया, एयरपोर्ट व एयरलाइंस मिलकर वॉर रूम स्थापित करेंगे. यहां यात्रियों की समस्या का समाधान किया जाएगा. दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक और रनवे पर कम दृश्यता की स्थिति में विमानों के उतरने की सुविधा शुरू कर दी है.
कोहरे से करीब 1,000 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित
दिल्ली हवाईअड्डे पर घने कोहरे के कारण दृश्यता घटने से पिछले तीन दिनों के दौरान 1,000 से अधिक उड़ानों के आगमन-प्रस्तान में 12 घंटे से अधिक तक की देरी हुई है.इससे यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा ह. दो दिन पहले ही दिल्ली-गोवा की इंडिगो उड़ान में 10 घंटे से अधिक की देरी से नाराज एक यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया था.
इंडिगो और मुंबई एयरपोर्ट को नोटिस, स्पाइसजेट के खिलाफ 400 से ज्यादा शिकायतें मिली
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2023 के दौरान घरेलू एयरलाइनों की तरफ से मिली कुल 712 यात्री से संबंधी शिकायतों में से ज्यादा उड़ान समस्याओं और रिफंड से संबंधित थीं. सोमवार को डीजीसीए ने दिसंबर की एयर ट्रैफिक रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर, 2023 के दौरान अनुसूचित घरेलू एयरलाइंस को कुल 712 यात्री संबंधी शिकायतें मिलीं. दिसंबर, 2023 में प्रति 10,000 यात्रियों पर शिकायतों की संख्या लगभग 0.52 रही है.
शिकायतों का खास वजह उड़ान संबंधी समस्याएं और रिफंड हैं.तो वही दूसरी तरफ विमान सुरक्षा निगरानी संस्था नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने हवाईअड्डे के टरमैक (रनवे के पास विमान पार्किंग की जगह) पर यात्रियों के खाना खाने की घटना पर इंडिगो और मुंबई हवाईअड्डा संचालक मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (एमआईएएल) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
यह घटना रविवार की है. इंडिगो की मार्ग में परिवर्तित गोवा-दिल्ली उड़ान करीब 12 घंटे की देरी जैसे ही मुंबई हवाईअड्डे पर उतरी, यात्री विमान से बाहर आकर टरमैक पर बैठ गए थे और उनमें से कुछ खाना खाने लगे थे. बीसीएएस की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि इंडिगो और एमआईएल दोनों स्थिति का अंदाजा लगाने और एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था करने में पूरी तरह विफल रहे.